रोजगार मेले में 174 अभ्यार्थियों का किया गया चयन

बांदा। राजकीय आईटीआई परिसर में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत सोमवार को रोजगार मेला लगा। 413 अभ्यार्थियों में 174 अभ्यार्थियों का चयन किया गया। मेले में कुल 413 लोगों ने हिस्सा लिया था। क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी वकील अहमद, आईटीआई प्रधानाचार्य/जिला समन्वयक प्रदीप अग्निहोत्री, सहायक सेवायोजन अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला कौशल प्रबंधक आदि मौजूद रहे।

अधिकारियों ने बताया कि सभी चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। इससे पहले कंपनियों के अधिकारियों ने उनका साक्षात्कार भी लिया था। नौकरियां पाकर युवाओं के चेहरे भी खिले नजर आए। जल्द ही अगले रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा, जिसमें करीब 1000 लोगों के शामिल होने का लक्ष्य रखा जाएगा।
मेले में हिन्दुस्तान ऑटो स्पेयर पार्ट, ब्राइट फ्रयूचर आर्गेनिक, न्यू इरा कंसट्रक्शन एंड डिजाइन, काल्विन साल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, इंटर प्राइजेज, टाटा मोटर्स, वेल्पन इंडिया आदि कंपनियों के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

Related Articles

Back to top button