ट्रेन के पहियों से धुंआ उठता देख, यात्रियों में मचा हड़कंप

  • स्टेशन अधीक्षक बोले, ब्रेक बाइंडिंग की चलते लगी आग

बाराबंकी। लखनऊ से गोरखपुर जा रही ऐशबाग गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के पहियों से अचानक धुआं उठता देख यात्रियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में ट्रेन के ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोका। ट्रेन के रुकते ही यात्री कूद कर भागे और आधिकारिक कर्मचारी मौके पर पहुंचकर पहियों में लगी आग को बुझाया। फिर ट्रेन को अपने गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक भीषण गर्मी से अत्यधिक टेंपरेचर के चलते ट्रेन के पहियों में आग लगने की आशंका बनी रहती है। जिससे जुड़ी अन्य घटनाएं पिछले दिनों सामने भी आई है। इसी तरह सोमवार को लखनऊ से गोरखपुर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस जब जिले के सफीपुर क्रॉसिंग के पास पहुंची। तो ट्रेन के पहियों से अचानक धुआं निकलने लगा। जिसे देखते ही रेल यात्रियों में हड़कंप मच गया। तत्काल रेल यात्रियों को सूचना दी गई जिसके बाद लोको पायलट ने ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोक दिया। ट्रेन के रुकते ही यात्री कूद-कूदकर भागने लगे। लेकिन इस बीच मौके पर पहुंचे रेलवे कर्मचारियों ने ट्रेन के पहियों में लगी आग को बूझाकर उसे गंतव्य के लिए रवाना कर दिया। इस मामले में बाराबंकी स्टेशन अधीक्षक अरुण कुमार राय जाएगा के मुताबिक गाड़ी में ब्रेक बाइंडिंग के चलते धुआ और आग लगी थी। समस्या को दूर करके ट्रेन को रवाना कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button