क्षेत्राधिकारी ने ग्राम प्रधानों व संभ्रांत लोगों के साथ किया बैठक

सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को क्षेत्राधिकारी हर्षित चौहान की अध्यक्षता कोतवाली प्रभारी प्रफुल्ल कुमार यादव के संयोजन में बदोसराय थाना परिसर में ग्राम प्रधानों व सम्भ्रान्त लोगों के साथ शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें 22 जनवरी प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं आपसी सौहार्द भाईचारे के साथ स्थानीय मंदिरों में मनाए जाने दीपोत्सव कार्यक्रम को लेकर चर्चा हुई।वही मरकामऊ सब्जी बाजार को 25 जनवरी तक सड़क से हटाकर मेला मैदान में लगाये जाने की अपील दुकानदारों से किया।

कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मार्ग परिवर्तन के चलते बड़े वाहन सड़क से निकलेंगे।बाजार में अधिक भीड़ होने से दुर्घटना न घटे जिसके लिए बाजार का स्थान परिवर्तन किया जा रहा है।शांति समिति की बैठक मे ग्राम प्रधानों से रूबरू होते हुए क्षेत्राधिकारी हर्षित चौहान ने कहा कि आगामी 22 जनवरी देश व समाज के लिए बड़ा अहम दिन है आप सभी लोगो के धैर्य की जरूरत है। ग्राम प्रधानों से कहा कि आप सभी लोग गावो मे प्रचार प्रसार करा दे कि 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम मे अयोध्या न जाय बल्कि गाँव के मंदिरो की साफ सफाई कर वही पर पूजा पाठ करे। प्रभारी निरीक्षक ने ग्राम प्रधानों से कहा कि गांवो को अपराधिक घटनाओ के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगवा दे तथा यदि कोई भी अवांछनीय तत्व अराजकता फैलाने का प्रयास करेगा तो उसके विरुद्ध पुलिस कड़ी कार्यवाही करेगी।

इस अवसर पर एसएसआई लालता प्रसाद, अरुण कुमार, विनय कुमार ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष विकेश वर्मा,पूर्व अध्यक्ष गोपी चंद वर्मा,जय प्रकाश वर्मा ,जयराम मैर्या औंन मियाँ, निसार मेहंदी दयाशंकर शुक्ला, बीचोले अवस्थी,अनमोल कुमार सहित सभी पुलिस कर्मी व तमाम ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button