पीएम आवास की किस्त जारी करने के लिए सचिव ने मांगी रिश्वत,ग्रामीण ने किया आत्मदाह का प्रयास

  • डीएम ने सचिव को निलंबित कर जांच के दिए निर्देश

बाराबंकी। रिश्वत न दे पाने पर पीएम आवास की दूसरी किस्त जारी न होने से विकासखंड रामनगर के एक गांव निवासी ग्रामीण ने बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय के सामने आत्मदाह करने का प्रयास किया। जिससे पूरे कलेक्ट्रेट परिसर में हड़कंप की स्थिति हो गई। आनन-फानन में आसपास मौजूद कर्मचारियों और सुरक्षा कर्मियों ने ग्रामीण की आग बुझा ली। लेकिन तब तक ग्रामीण झुलस चुका था। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने मामले को संज्ञान में लेकर रिश्वत मांगने के आरोपी पंचायत सचिव को निलंबित कर मामले की जांच के निर्देश दे दिए है। बता दे की विकासखंड रामनगर के ग्राम अशोकपुर चाचू सराय गांव निवासी जुबेर बुधवार सुबह अपने बच्चों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचा। जहां उसने डीएम कार्यालय के सामने ज्वलनशील पदार्थ छिड़कर स्वयं को आग लगा ली। जिसे देख आसपास मौजूद कर्मचारी और पुलिस कर्मियों ने उसे बचाने का प्रयास किया। लेकिन आग की तेज लपटों से जुबेर का सिर और चेहरा झुलस गया। जिसे तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। जुबेर ने बताया कि बीते वर्ष प्रधानमंत्री आवास की योजना का लाभ मिला था। जिसमें आवास को गलत भूमि पर बना दिया गया। फिर उसकी प्रथम किस्त 40 हजार प्राप्त हुई। जिससे निर्माण कार्य शुरू किया गया। दूसरी किस्त के लिए जियो टैगिंग की जानी है। जिसके लिए पंचायत सचिव 10 हजार रुपये की मांग कर रहे है। फिलहाल मामले को जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने संज्ञान में लेकर आरोपी पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया है। साथ ही पीएम आवास की दूसरी किस्त जारी करने व पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए है।

Related Articles

Back to top button