कलेक्ट्रेट सभागार में मास्टर ट्रेनरों को दिया गया द्वितीय प्रशिक्षण।

मास्टर ट्रेनर्स लोकसभा सामान्य निर्वाचन की महत्वपूर्ण कड़ी…… जिला निर्वाचन अधिकारी।

गौरीगंज अमेठी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जनपद में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को पारदर्शी, निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी निशा अनंत व मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल की उपस्थिति में बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मास्टर ट्रेनरों को द्वितीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण सीनियर मास्टर ट्रेनर देवेश शर्मा, संजय श्रीवास्तव, संजय वर्मा, मोहम्मद असलम, मोहम्मद फैजान तथा सहायक नोडल अधिकारी प्रशिक्षण अजय सिंह के द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान पोस्टल बैलेट, ईवीएम वीवीपैट की पूरी जानकारी, उसमें आने वाले एरर तथा मतदान प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इसके साथ ही मास्टर ट्रेनरों को मतदान के दिन पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय व तृतीय के कार्यों एवं दायित्व के बारे में बताया गया, मतदान प्रारंभ होने से मतदान समाप्ति तक पीठासीन अधिकारी को क्या-क्या करना है की विस्तृत जानकारी दी गई, जिसमें पीठासीन अधिकारी की डायरी भरने, चैलेंज वोट, टेंडर वोट सहित अन्य कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई।

इस अवसर पर सीनियर मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण में सामान्य प्रशिक्षण एवं ईवीएम संबंधित विशेष बिंदुओं जैसे सीआरसी क्या है, पीठासीन कितने प्रकार के लिफाफे जमा करते है, ईवीएम को जोड़ने का सही क्रम क्या है, एएसडी सूची क्या है, 17ए क्या है, 17सी क्या है, टेंडर वोट क्या है, चैलेंज वोट क्या है, वोटिंग कंपार्टमेंट में कौन कौन सी मशीन रहती है आदि पर पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तार पूर्वक चर्चा की और नए अप्डेट्स के बारे में बताया गया। इसके अतिरिक्त मतदान के दिन रियल टाइम वोटिंग प्रतिशत जानने के लिए आयोग द्वारा MPS एप विकसित किया गया है जिसकी जानकारी भी मास्टर ट्रेनरों को दी गई। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में सभी मास्टर ट्रेनर एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं आप सभी पूरी निष्ठा व लगन से अपना प्रशिक्षण प्राप्त करें तदोपरांत 20 मई से प्रारंभ हो रहे मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण को सकुशल संपन्न कराएं। उन्होंने कहा कि जब आप स्वयं दक्ष होंगे तभी बेहतर से बेहतर चीजें मतदान कार्मिकों को बता पाएंगे। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने बैठक में मौजूद सभी एसडीएम व अन्य अधिकारियों से कहा कि निर्वाचन के दौरान सभी बूथों पर मूलभूत सुविधाओं यथा छांव, पीने का पानी, बिजली, रैंप, शौचालय आदि की व्यवस्था के साथ ही सभी सार्वजनिक शौचालय, पेट्रोल पंप पर शौचालय, हाईवे के किनारे शौचालय सभी पूर्ण रूप से संचालित हों जिससे चुनाव के दौरान भ्रमण पर निकले अधिकारियों को परेशानी ना हो जिन बूथों तक पहुंचाने के लिए सड़क अथवा मार्ग सही नहीं है उसे ठीक करा लें, बुलावा टोली का गठन कर लें जिससे मतदान के दिन अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान केंद्र पर लाया जा सके, विद्युत विभाग को बिजली कटौती से संबंधित आवश्यक निर्देश दिए। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अंशुमान सिंह, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी व मास्टर ट्रेनर मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button