श्री खाटू श्याम बाबा का द्वितीय जन्मोत्सव बड़े धूमधाम के साथ संपन्न

बड्डूपुर (बाराबंकी) विकास खंड निदूरा क्षेत्र के कस्बा बड्डूपुर में स्थित इंडियन फार्मर कान्वेंट इंटर कॉलेज परिसर में गुरुवार रात्रि में बाबा खाटू श्याम जन्म महोत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया इस अवसर पर भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

मुरादाबाद की मानसी म्यूजिकल ग्रुप कलाकारों द्वारा गणेश वंदना के द्वारा बाबा खाटू श्याम के ऊपर ज्ञान मिश्रा मुरादाबाद द्वारा हर हूं बाबा पर तुझ पे भरोसा है। जीतूंगा एक दिन मेरा दिल कहता है।। इसी क्रम में हारे का तू सहारा है सांवरे। हमें अपनी आंखों से दूर नहीं करना भजन पर श्रद्धालुओं की भीड़ ने खूब तालियां बजाई । कस्बा बड्डूपुर में स्थित इंडियन फार्मर कॉन्वेंट इंटर कॉलेज परिसर में श्री खाटू श्याम प्रतिमा का सबका मन मोह रहा था।

बड़ी संख्या में बच्चे और महिलाओं की भीड़ देखने को मिली। इसी विद्यालय के नन्हे मुन्ने भैया बहनों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम बाबा खाटू श्याम जी के ऊपर लोक नृत्य प्रस्तुत किया तेरी बजती मुरलिया देख के। नाचन चली आई ओ सांवरे।। विद्यालय की छात्रा मोनिका यादव के द्वारा प्रस्तुत किया गया। राधा नाचेगी मेरी मुरलिया पे। मैं दीवाना राधे की पायलिया पे।।

विद्यालय के भैया बहन प्रिंस वर्मा व सुनीता राज ने प्रस्तुत किया। मतलब कि इस दुनिया से मुझको तो नफरत है। ओ सांवरे मुझे तेरी जरूरत है।। बहन इच्छा वर्मा कक्षा चार द्वारा प्रस्तुत किया गया। मानसी म्यूजिकल ग्रुप मुरादाबाद द्वारा हनुमान, राधा कृष्ण, शंकर जी पर आधारित झांकियां का प्रदर्शन किया गया। बाबा खाटू श्याम जन्म महोत्सव पर विद्यालय के प्रबंधक मनोज कुमार मयंक द्वारा विशेष रूप से भंडारे की व्यवस्था की गई थी।

इस अवसर पर आर, पी, सिंह प्रबंधक आरपीएस फार्मेसी कॉलेज औद्योगिक क्षेत्र कुर्सी, डॉ रामकुमार गिरि प्रधानाचार्य डॉक्टर रामकुमार निर्मल गिरि पब्लिक पब्लिक इंटर कॉलेज डफरपुर, कमाल अहमद प्रधानाचार्य एचएमएस पब्लिक इंटर कॉलेज खिंझना, परशराम वर्मा,मनीष वर्मा, संजय कुमार प्रधान खटौली, उमेश सिंह पूर्व प्रधान, मयंक शुक्ला ,आशीष कुमार वर्मा ,मारकंडे मिश्रा सहित बहुत से लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button