उत्तराखंड -कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्य सरकार का ध्यान किसानों की दुर्दशा की ओर आकर्षित करने के लिए बृहस्पतिवार को यहां गांधी पार्क में मौन उपवास किया।
हरीश रावत अपनी पार्टी के सहयोगियों के साथ गांधी पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे मौन उपवास पर बैठे। उन्होंने एक घंटे का मौन रखा, उसके बाद पूरे दिन का उपवास रखा।
कांग्रेस नेता रावत ने किसानों के लिए इस मानसून के दौरान बाढ़ से फसलों को हुए नुकसान पर किसानों को दी जाने वाली मुआवजा राशि में बढ़ोतरी किए जाने, अंतरराष्ट्रीय बाजार में चीनी की कीमतों में वृद्धि के कारण गन्ने के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में वृद्धि के अलावा इकबालपुर चीनी मिल द्वारा गन्ना उत्पादकों को बकाया भुगतान करने की मांग की है, जिस पर अभी भी 100 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया है।