ज्यादातर स्कूलों में सर्च ऑपरेशन पूरा, अब तक नहीं मिली कोई भी संदिग्ध चीज: दिल्ली पुलिस

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर के 80 से ज्यादा स्कूलों को बुधवार सुबह ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली। इसके बाद एहतियात के तौर पर सभी स्कूल परिसरों को खाली कराया गया।

किसी स्कूल में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला- दिल्ली पुलिस
दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों में बम की धमकी पर दिल्ली पुलिस पीआरओ सुमन नलवा ने कहा, “कई स्कूलों ने हमसे संपर्क किया है कि उन्हें अपने परिसर में बम के बारे में एक ईमेल मिला है। दिल्ली पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया है, लेकिन कुछ भी अप्रिय नहीं मिला है। ऐसा लगता है कि किसी ने दहशत पैदा करने के लिए ऐसा किया है। अभिभावकों से अनुरोध है कि वे घबराएं नहीं। हम इस संबंध में जांच कर रहे हैं।

अभिभावक घबराएं नहीं, हम पुलिस के संपर्क में हैं- आतिशी
दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा, “आज सुबह कुछ स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। छात्रों को घर भेजकर स्कूल परिसर खाली करा लिया गया है और दिल्ली पुलिस द्वारा उन परिसरों की तलाशी ली जा रही है। अभी तक किसी भी स्कूल में कुछ नहीं मिला। हम पुलिस और स्कूलों के साथ लगातार संपर्क में हैं। अभिभावकों से अनुरोध है कि वो घबराएं नहीं। जहां भी जरूरत होगी, स्कूल अधिकारी अभिभावकों के संपर्क में रहेंगे।”

नोएडा-ग्रेटर नोएडा के डीपीएस को भी मिला धमकी भरा ईमेल
गौतमबुद्ध नगर जिले में नोएडा-ग्रेटर नोएडा के दिल्ली पब्लिक स्कूलों में भी बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल प्राप्त हुआ है। स्कूल प्रबंधन ने एहतियात के तौर पर स्कूल पहुंचे बच्चों को सुरक्षित घर भेजने का निर्णय लिया है। उन्होंने अभिभावकों को मैसेज और फोन कॉल के माध्यम से इसकी जानकारी दी है।

बच्चों को लेने स्कूल पहुंचे अभिभावक
स्कूलों बाहर बड़ी संख्या में अभिभावक अपने-अपने बच्चों को लेने के लिए पहुंच रहे हैं। नोएडा जोन के एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र का कहना है कि नोएडा के भी दिल्ली पब्लिक स्कूलों में धमकी भरा ई-मेल प्राप्त हुआ है। अभिभावकों में तनाव उत्पन्न न हो इसके लिए स्कूलों के बाहर संबंधित थाने की पुलिस तैनात की गई है।

साहिबाबाद के एक स्कूल को मिली धमकी
शालीमार गार्डन के दिल्ली कॉन्वेंट स्कूल को ईमेल के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। स्कूल के आधिकारिक ईमेल पर सुबह 6:43 पर मेल प्राप्त हुआ है। इसकी सूचना डालय-112 और शालीमार गार्डन थाने में दे दी गई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की, लेकिन कुछ नहीं मिला। स्कूल की प्रधानाचार्य अभिलाषा शर्मा का कहना है कि अभिभावकों को न डरने के लिए संदेश भेज दिया गया है। बच्चों को वापस घर भेजा जा रहा है। कुछ अभिभावक भी बच्चों लेकर चले गए हैं। अभी स्कूल में बच्चे बचे हुए हैं।

रोहिणी के सात से आठ स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी
रोहिणी जिला के सात से आठ स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इनमें रोहिणी सेक्टर 24 स्थित डीपीएस समेत कई स्कूल शामिल हैं। इन सभी स्कूलों में छुट्टी कर दी गई। पुलिस अधिकारी का कहना है कि सभी स्कूलों में जांच कर ली गई है, और कुछ भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।

घबराने की जरूरत नहीं- गृह मंत्रालय
दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में बम की धमकी का गृह मंत्रालय ने संज्ञान लिया है। गृह मंत्रालय ने अभिभावकों से कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है, ऐसा लगता है कि यह फर्जी कॉल है। पुलिस, सुरक्षा एजेंसियां आवश्यक कदम उठा रही हैं।

LG ने पुलिस कमिश्नर से मांगी रिपोर्ट
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने अभिभावकों से चिंता न करने की अपील की है। साथ ही स्कूलों और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में प्रशासन का सहयोग करें। उपद्रवियों और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। इस संबंध में मैंने पुलिस आयुक्त से बात की और दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में बम की धमकी पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

सभी स्कूलों में की गई छुट्टी
मदर मेरी स्कूल पहुंचीं डीसीपी अपूर्वा गुप्ता का कहना है कि ईमेल का कंटेंट और उद्देश्य एक ही है। मेल से बच्चों में भय का माहौल बनाया जा रहा है। पुलिस, बम स्क्वाड, दमकल विभाग जांच में जुटे हुए हैं। पूर्वी दिल्ली में करीब 10 स्कूलों को मेल आया है। मेल के बाद ही सभी स्कूलों की छुट्टी कर दी गयी है। स्कूल प्रबंधन से भी अनुरोध है कि बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दें।

पुलिस को नहीं मिली कोई भी संदिग्ध चीज
बम की धमकी की सूचना पर दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता और दमकल की गाड़ियां स्कूलों में पहुंची और चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई। घंटों की तलाशी के बाद अब तक पुलिस को कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिली है। कहीं भी बम नहीं मिलने पर पुलिस ने राहत की सांस ली।

Related Articles

Back to top button