क्षेत्र पंचायत की बैठक में करीब दो करोड़ की विकास योजनाओं पर लगी मुहर

मसौली, बाराबंकी। सोमवार को ब्लाक प्रमुख रईस आलम की अध्यक्षता में आयोजित क्षेत्र पंचायत की बैठक में करीब दो करोड़ की विकास योजनाओं को संचालित करने पर मुहर लगाई गई। अवर अभियंता आरईडी पी के गौतम ने एजेंडा प्रस्तुत करते हुए संचालित विकास योजनाओं के बारे में सदस्यों को जानकारी दी। इसके पश्चात शुरू हुई क्षेत्र पंचायत की बैठक में जल निकासी, परिषदीय विद्यालयों के सौंदर्यीकरण ,आंगनबाड़ी केन्द्रों, मनरेगा, आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन सहित कई प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया। बैठक मे उपस्थित ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों को कराये गये विकास कार्यो की जानकारी देते हुए बताया गया कि वित्तीय वर्ष मे क्षेत्र मे प्राप्त कुल 2 करोड़ 69 लाख 33 हजार 870 मे से 1 करोड़ 43 लाख 62 हजार 035 रुपये से विकास कार्य कराये गये तथा शेष धनराशि 1 करोड़ 25 लाख.71 हजार.835 रुपये से कार्य कराने के प्रस्ताव लिये गये।बैठक में सदस्य जिला पंचायत रामसिंह उर्फ़ भुल्लन वर्मा ने कहा कि क्षेत्र पंचायत की बैठक का मुख्य उद्देश्य है कि क्षेत्र मे वंचित कार्यो को कार्ययोजना मे शामिल कर विकास कार्यो से जोड़ना है। बीडीओ डा संस्कृता मिश्रा ने क्षेत्रपंचायत से सम्बंधित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि मनरेगा योजना रोजगार की गारंटी देती है। मनरेगा योजना के चलते गांवों में विकास होता है। नाली, इंटरलॉकिंग, आरसीसी पौधरोपण के माध्यम से गांवों में नई क्रांति आई है।ब्लाक प्रमुख रईस आलम ने कहा कि क्षेत्र पंचायत का समग्र विकास हमारी प्राथमिकता होगी। विकास खण्ड को माडल विकास खण्ड बनाने में सभी कर्मचारियों का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने सभी ग्राम पंचायत क्षेत्र के बीडीसी सदस्यों से विकास कार्यों के प्रस्ताव मांगे गए हैं।इस मौक़े पर अवर अभियंता लघु सिंचाई अरुण कुमार व्यास, एडीओ आईएसबी मदन गोपाल कनौजिया,खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार शुक्ल, एडीओ समाज कल्याण ज्योति यादव, एपीओ मोनिका, पूर्ति निरीक्षक इमरान अहमद, स्थापना लिपिक अनिल दुबे, प्रदीप वाजपेई सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button