एसडीएम ने किसानों के साथ बैठक कर किया वार्ता

सिरौलीगौसपुर बाराबंकी । भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक द्वारा 27 दिसम्बर को तहसील मुख्यालय किसानों की समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया था। उन्हीं समस्याओं के निराकरण को लेकर गुरुवार को किसान नेताओं के साथ उपजिलाधिकारी तहसीलदार एवं खंड विकास अधिकारी ने संयुक्त रूप से वार्ता कर समाधान तलाशने के लिए बैठक किया। बैठक में तय हुआ कि सम्बंधित विभागाध्यक्षों के साथ बैठक करा कर सभी समस्या का निदान कराया जाएगा। तहसील के पारिजात सभागार में उपजिलाधिकारी आर जगत सांई तहसीलदार वैसाली अहलावत बीडीओ मोनिका पाठक इंचार्ज सीएमएस एके प्रिय दर्शी व अन्य विभागों के अधिकारीयों के साथ जिलाध्यक्ष रामबरन वर्मा तहसील अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद वर्मा ब्लाक अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं की समस्यायों पर विचार विमर्श किया गया।बैठक में अमरदीप बेचन लाल वर्मा ने बदोसराय से हजरतपुर मार्ग पर अधूरी नाली पर चर्चा किया।लोक निर्माण विभाग के अधिकारी प्रतिनिधि न आने से एसडीएम ने उक्त प्रकरण को स्वंय देखने का आश्वासन दिया।

संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर में अल्ट्रासाउंड मशीन स्थापित कराने हेतु एसडीएम ने पत्र भेजने के निर्देश सीएमएस को दिये हैं। सड़कों पर घूम रहे गोवंशों को तीन दिवस में पकडवा कर गौशाला मे भिजवाने का आश्वासन बीडीओ ने दिया है।जिलाध्यक्ष राम बरन वर्मा ने कहा कि तहसील मुख्यालय पर किसानों के सुविधार्थ कृर्षि विभाग के अधिकारी कर्मचारी तहसील मुख्यालय पर बैठने की बात पर एसडीएम ने कृर्षि विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को बैठने का आश्वासन दिया है।मरौचा ग्राम पंचायत के असंक्रमणीय पटटेदारो की भूमि संक्रमणीय किये जाने के मामले एसडीएम ने कहा कि नियमानुसार संक्रमणीय भूमिधरी की कार्यवाही की जायेगी।इस मौके पर मुलायम यादव, विजय सिंह चौहान, राजाराम गौतम,राम अचल यादव, जगजीवन, सूरज लाल सतीश सहित दर्जनों किसान उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button