घूसखोर एसडीओ और जूनियर इंजीनियर के खिलाफ जांचकर कार्रवाई की मांग

  • जूनियर इंजीनियर और एसडीओ की मिली भगत से घूसखोरी एवं किये जा रहे उत्पीड़न रोकने
    के लिए व्यापारी ने ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र

लखनऊ- सेक्टर 14 ओल्ड पावर हाउस मुंशी पुलिया इंदिरा नगर में जूनियर इंजीनियर और एसडीओ की मिली भगत से घूसखोरी एवं उत्पीड़न करने के लिए व्यापारी प्रखर जैन ने ऊर्जा मंत्री एके शर्मा को पत्र भेजकर एसडीओ अरविंद कुमार और जुनियर इंजीनियर कप्तान सिंह यादव की जांच कर कार्रवाई की मांग की है।ऊर्जा मंत्री को भेजे गये पत्र में व्यापारी प्रखर जैन ने कहा है कि मुंशी पुलिया इंदिरा नगर क्षेत्र में 100 स्क्वायर की फीट दुकान पर नया कमर्शियल विद्युत कनेक्शन 24 नवंबर 2023 अप्लाई किया था।

उन्होंने कहा कि विद्युत कनेक्शन के लिए वह लगातार विभाग के चक्कर काटता रहा। जूनियर इंजीनियर कप्तान सिंह यादव और एसडीओ अरविंद कुमार आपसी मिली भगत से पीड़ित व्यापारी को लगभग डेढ़ माह तक लगातार विभाग में चल रही ओटीएस स्कीम का हवाला देकर टरकाते रहे एवं कनेक्शन करने के एवज में दो लाख की मांग गई गयी। व्यापारी प्रखर जैन ने अपनी कमजोर आर्थिक स्थिति का हवाला देकर असमर्थता व्यक्त की गयी, किंतु जूनियर इंजीनियर कप्तान यादव प्रखर जैन से लगातार पैसों की डिमांड करते रहे और बोले की ऊपर उच्च अधिकारियों तक पहुंचाना पड़ता है। प्रखर जैन ने लगातार पावर हाउस के चक्कर लगाते रहे एवं जूनियर इंजीनियर एवं एसडीओ से विनती करते रहे किंतु इन लोगों द्वारा प्रखर जैन को कार्यालय से गाली देकर भगा दिया गया और प्रखर के कनेक्शन को विद्युत विभाग के पोर्टल पर रिजेक्ट कर दिया, प्रखर ने बताया कि उसकी दुकान विगत कई महीने से बंद पड़ी है।उन्होंने बताया कि वह मौजूदा समय में बेरोजगार है यदि उसको एवं उसके परिवार के साथ कोई अप्रिय घटना घटती है तो इसके जिम्मेदार एसडीओ अरविंद कुमार और कप्तान सिंह यादव होंगे।प्रखर जैन ने ऊर्जा मंत्री एके शर्मा को पत्र लिखकर ऐसे भ्रष्ट कर्मचारियों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई करने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button