निष्पक्ष प्रतिदिन/लखनऊ
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उ0प्र0 द्वारा दिनांक 28 फ़रवरी यानि कि आज राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर साइंस क्विज/एक्सटेम्पोर/पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता एवं वैज्ञानिक व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन परिषद के प्रथम तल पर स्थित सर सीवी रमन प्रेक्षागृह में प्रातः नौ बजे से अपराह्न सवा तीन बजे तक किया जायेगा। भारत रत्न सीवी रमन को वर्ष 1930 में प्रकाश के प्रकीर्णन पर उत्कृष्ट कार्य के लिए भौतिकी का प्रतिष्ठित नोबेल पुरस्कार दिया गया था। उनकी खोज ही रमन प्रभाव के नाम से जानी जाती है। 28 फरवरी 1928 को सर सीवी रमन ने रमन प्रभाव की खोज की थी।इसलिए भारत वर्ष में प्रत्येक वर्ष 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उ0प्र0 द्वारा विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर साइंस क्विज/एक्सटेम्पोर/पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता एवं वैज्ञानिक व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन कराया जाना है। इस अवसर पर लखनऊ के प्रसिद्ध वैज्ञानिक एवं साइंस एवं कार्टून को मिलाकर बनायी गयी नयी विधा साइंटून के जनक डा. पीके श्रीवास्तव द्वारा साइंटून पर एवं केजीएमयू संस्थान के प्रोफेसर डा. नरसिंह वर्मा द्वारा युवा एवं स्वास्थ्य (क्रोनोबायोलाॅजी) विषय पर विद्यार्थियों को व्याख्यान दिया जायेगा। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख सचिव नरेन्द्र भूषण द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न से सम्मानित किया जायेगा।