विज्ञान प्रदर्शनी मेले का आयोजन किया गया

छात्र छात्राओं द्वारा बनाए गए मॉडलो की जमकर हुई सरहना

सीतापुर। तहसील महमूदाबाद विकासखंड रामपुर मथुरा क्षेत्र के गोडैचा से रेउसा रोड पर स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल कन्या शिक्षण संस्थान में आज दिनांक 1/1/24 नए वर्ष पर विजयन प्रदर्शनी का आयोजन किया गया एक छात्र कविता मिश्रा के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया जिसमे बेटियो पर भी पंक्तियां प्रस्तुत किया।
छात्राओं के द्वारा मॉडल बनाया गया प्रतिभाओं की कमी नहीं कालेज के बच्चो में बच्चो ने अलग अलग नए वर्ष पर माडल बनाए गए छेत्र के लगभग कई कालेजों से आए प्रबंधक व अन्य लोग भी बच्चो के द्वारा बनाए गए माडल की खूब सराहना की। बताया की इस विद्यालय के बच्चो में काफी प्रतिभा नजर आ रही है। आज तक जहा भी गया विज्ञान प्रदर्शनी मेले में पर ऐसी प्रदर्शनी नही देखी। पहली बार एक ग्रामीण क्षेत्र के बच्चो ने इतनी खूबसुरती के साथ हुनर दिखाया। अलग अलग क्लास के छात्रों द्वारा माडल बनाया गया। गोडैचा वंश पॉलीकिलिनिक के डायरेक्टर डाक्टर लोकपति वर्मा ने बताया की सरदार वल्लभ भाई पटेल कन्या शिक्षण संस्थान के छात्र छात्राओं में इतना अच्छा हुनर देखने को मिला। अलग अलग बच्चो ने किसी ने शौर्य मंडल तो किसी ने घर बनाया तो किसी ने तोप इसी प्रकार लगभग सभी बच्चो के द्वारा माडल बनाकर तैयार किया। जितनी तारीफ को जाए कम है। कालेज के प्रबन्धक उत्कर्ष वर्मा ने बताया की आज कालेज में विज्ञान प्रदर्शनी मेले का आयोजन किया गया। बच्चो ने बहुत ही खूबसूरती के साथ अपना हुनर दिखाया। कालेज के अध्यापकों का भी सहयोग रहा। इससे बच्चो को आगे बढ़ने की सीख मिलती है। इस कालेज में पढ़ने वाले सभी बच्चो को अपना हुनर दिखाने का मौका मिला। इसी प्रकार बच्चे आगे बढ़ते हुए कदम रखा है। विद्यालय की कुछ लड़कियों ने नारी सशक्तिकरण नारी सुरक्षा को भी दर्शाया कालेज के प्रधानाचार्य दिलीप सिंह ने बच्चो को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उत्साह को आगे बढ़ाया आदि तमाम लोगों ने सरहना की विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेने वाले छात्र।
अभिषेक मौर्या, युराज सिंह, शिवा वर्मा,अमित पाल सिंह, साहित्य प्रकाश शिवम मिश्रा,ह्यूमन बॉडी ह्यूमन प्लस हार्ट टैक विज्ञान प्रदर्शनी में बनाया ऐसा माडल आए हुए अतिथि देखते ही रह गए। जमकर की तारीफ। इसी प्रकार चंद्रयान बनाकर तैयार किया मिनाक्षी सिंह निखिल वर्मा ,कमल कांत, शिक्स क्लास के छात्रों ने बनायाआदि कालेज सभी छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में उपस्थित, सरदार वल्लभ भाई पटेल कन्या शिक्षण संस्थान कालेज के संरक्षक पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह वर्मा, प्रबंधक उत्कर्ष वर्मा ,प्रधानाचार्य दिलीप सिंह, संजू प्रजापति स्मार्क इंटर कालेज सेमरी के प्रबंधक रामप्रवेश प्रजापति,पंडित संतोषी लाल शुक्ल मेमोरियल इंटर कालेज के प्रधानाचार्य राजेश शुक्ला,राजकीय इंटर कालेज के अध्यापक राजबहादुर, वंश पाली क्लीनिक के डायरेक्टर डाक्टर लोकपति वर्मा ,अनूप मौर्या,सदरपुर जाफरपुर इंटर कालेज के प्रधानाचार्य वकील खान, पंडित जवाहरलाल लाल नेहरू इंटर कॉलेज के प्रबन्धक मोहम्मद अहमद ।

Related Articles

Back to top button