छात्रों को प्रतिदिन विद्यालय भेजे:अंगद सिंह

सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। विकास खंड सिरौलीगौसपुर स्थित जीआईसी सभागार में ग्राम प्रधान, स्थानीय प्राधिकारी, एस एम सी अध्यक्ष, स्थानीय निकाय के सदस्यों की एक दिवसीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा किया गया। जिसका उद्देश्य बुनियादी शिक्षा में सुधार एवं प्रेरक प्रदेश बनाना है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य अंगद कुमार सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती का माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विशिष्ट अतिथि के तौर पर एडीओ पंचायत आनंद कुमार सिंह उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने सभी को वर्तमान सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए, अपने अपने छात्रों को प्रतिदिन विद्यालय भेजने का आव्हान किया। खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार राय ने डीबीटी, कायाकल्प योजना एवं मिशन निपुण अभियान की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से वर्णन किया। इस अवसर पर केजीबीवी सिरौलीगौसपुर , कंपोजिट महमूदाबाद, कंपोजिट हमीदनगर, प्राथमिक विद्यालय बदोसराय के छात्र छात्रा द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। इस अवसर पर अभिषेक सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष सन्तोष पाण्डेय, अमित भैया रामजी,एमएलसी प्रतिनिधि अमरेंद्र सिंह बब्लू, प्रहलाद कनौजिया,ग्राम प्रधान निसार मेंहदी, ग्राम प्रधान दयाशंकर शुक्ला पंकज यादव रामसिंह यादव, रेखा गुप्ता, शिवाजी,आशुतोष आनंद, पूनम शर्मा, अर्शिया खातून, पूनम वर्मा, आशुतोष वर्मा, शिवा जी, शोभित तिवारी, रकीम अंसारी, पवन मिश्र बृजेश शुक्ला,आशुतोष वर्मा सहित सैकड़ों शिक्षक एवं एसएमसी अध्यक्ष, ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button