26 अगस्त तक राज्य के 4 जिलों के विद्यालय बंद

Schools Closed: नागालैंड में स्कूल के बच्चों में आई फ्लू इसके बढ़ते मामलों को देखते हुए चार जिलों में 26 अगस्त तक विद्यालयों को बंद कर दिया गया है। ये जिले हैं – दीमापुर, चूमोकेदीमा, न्यूलैंड और मॉन।

इन जिलों के उपायुक्तों ने आई फ्लू के बढ़ते मामलों को रोकने और संक्रमण चक्र को तोड़ने के लिए स्कूलों की पढ़ाई को अस्थाई रूप से रोकने का निर्णय लिया है ताकि न सिर्फ विद्यार्थियों बल्कि शिक्षकों और अभिभावकों में संक्रमण को रोका जा सके।

जिला प्रशासनों ने स्कूल के अधिकारियों को इन जिलों में ऑनलाइन क्लास चलाने पर विचार करने को कहा है, जिससे कि विद्यार्थी संक्रमण से बच सके और अपनी पढ़ाई जारी रख सकें।

बच्चों में तेजी से फैल रहा वायरस
स्कूलों को बंद करने की घोषणा करते हुए चुमौकेदिमा, दीमापुर और न्यूलैंड के उपायुक्तों ने अलग-अलग आदेशों में कहा, कंजक्टिवाइटिस (आई फ्लू) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, खासकर बच्चों में. स्वास्थ्य विभाग एवं स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया है कि संक्रमण के प्रसार को रोके जाने तक स्कूल में कक्षाएं निलंबित रहेंगी. हालांकि, उपायुक्तों ने स्कूल अधिकारियों से इस अवधि में ऑनलाइन कक्षा चलाने जैसा विकल्प खोजने की अपील की हैं.

Related Articles

Back to top button