राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में प्रदूषण के बढ़े स्तर के कारण ग्रैप 4 लागू कर दिया गया है। प्रदूषण के कारण हवा के गुणवत्ता का स्तर 463 पहुंच गया। इसको देखते हुए वायु गुणवत्ता एवं प्रबंधन आयोग ने वायु प्रदूषण को रोकने के लिए यह आखिरी कदम उठाया है। इसके साथ ही तमाम प्रकार की पाबंदिया लागू हो गई हैं। दिल्ली में हवा का स्तर लगातार खराब हो रहा है। ग्रैप यानी ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान है। इसमें प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए योजनाएं क्रियान्वित की जाती हैं। इसमें पाबंदियों से लेकर प्रबंधन और उपाय शामिल है।
दीपावली और पराली जलाने के कारण आने वाले समय में इसके सही होने की संभावना कम दिखाई दे रही है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक बारिश होने या हवा की गति 10 किलोमीटर प्रति घंटा से ज्यादा नहीं होने तक हालात काबू में आने मुश्किल हैं। पराली जलाने की घटनाओं के साथ साथ प्रतिकूल मौसम व हवा की कम गति के कारण वायु प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है।
प्राइमरी स्कूल बंद कक्षाओं में आनलाइन पढ़ाई
प्रदूषण के चलते दिल्ली सरकार ने नर्सरी से कक्षा 5 तक की क्लासों को 10 नवंबर तक बंद कर दिया है। 11 से 14 तक साप्ताहिक और दिवाली की छुटटी पड़ रही है। इसके साथ ही अन्य सभी कक्षाओं को ऑनलाइन पढ़ाई कराने का विकल्प दिया गया है। इन स्कूलों के शिक्षकों को आना होगा और नियमित रूप से कक्षाएं लेनी होंगी। इससे पहले 3 और 4 नवंबर को भी स्कूल बंद कर दिए गए थे।
ग्रैप 4 में लागू हुईं ये सख्त पाबंदियां…
दिल्ली में नहीं हो सकेगा ट्रकों का प्रवेश
सिर्फ गैस व अन्य जरूरी सामान लाने वाले ट्रकों को अनुमति
हल्के वाणिज्यिक वाहन भी नहीं घुस सकेंगे
इलेक्ट्रिक, सीएनजी व बीएस-6 एलसीवी को अनुमति
डीजल आधारित सामान ढोने वाले वाहनों पर रोक
किसी भी प्रकार के निर्माण व विध्वंस कार्य बंद
सरकारी कर्मचारियों के वर्क फ्रॉम होम पर भी विचार