आपदाओं से बचाव हेतु स्कूल व डिग्री कालेज में आयोजित होंगे प्रशिक्षण कार्यक्रम

बाराबंकी। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार द्वारा शुक्रवार को जारी आदेश के अनुसार विभिन्न आपदाओं से बचाव हेतु जनपद के विभिन्न स्कूल व डिग्री कालेज में जनजागरूकता व प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस प्रशिक्षण में आपदाओं के दौरान अपनाने वाली सावधानियां सहित अन्य आवश्यक बिंदुओं पर विस्तृत रूप से जानकारी दी जाएगी। इन स्कूलों व डिग्री कालेज में प्रशिक्षण हेतु मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण सड्यूल बनाया गया है। जिसके अनुसार तहसील नवाबगंज के जवाहर लाल नेहरू स्मारक पीजी कालेज में यतेन्द्र यादव, टीआरसी महाविद्यालय सतरिख में बृजेश, राजकीय बालिका इण्टर कालेज सफदरगंज मसौली में उमेश निषाद, राजकीय बालिका इण्टर कालेज देवा में पीसी गौतम द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी प्रकार तहसील रामसनेहीघाट में पटेल पंचायती पीजी कालेज रामसनेहीघाट में यतेन्द्र यादव, रायउमानाथबली दरियाबाद बाराबंकी में बृजेश, राजकीय महाविद्यालय हसौर में उमेश निषाद तथा तहसील फतेहपुर में ले0अनिरूद्ध शुक्ला कालेज फतेहपुर में धर्मेन्द्र कुमार, एमडी कालेज अमरसण्डा में पंकज शुक्ला द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। तहसील हैदरगढ़ में राजकीय बालिका इण्टर कालेज हैदरगढ़ में प्रिंयका सोनकर, राजकीय इण्टर कालेज पोखरा में धर्मेन्द्र कुमार, राजकीय बालिका इण्टर कालेज जैदपुर में पंकज शुक्ला तथा रामनगर तहसील में रामनगर पीजी कालेज में प्रेम चन्द्र यादव, राजकीय इण्टर कालेज सूरतगंज श्रीमती ममता चौधरी और तहसील सिरौलीगौसपुर में चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय में विजय शंकर द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button