कोठी। स्कूल चलो अभियान के तहत सोमवार को सिद्धौर ब्लॉक क्षेत्र के जगह-जगह स्थान पर बीईओ के निर्देश पर शिक्षकों ने प्रभात रैली निकाली। लोगों को स्कूल चलों व पढ़ाई प्रति जागरूक किया। बच्चों अभिवावकों से बच्चों पंजीकरण व स्कूल भेजने अपील की।
सिद्धौर ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व कंपोजिट समेत 213 विद्यालयों के अधिकांश शिक्षकों द्वारा सोमवार सुबह को स्कूल चलो अभियान के तहत बच्चों ने प्रभात फेरी निकली। इसका शुभारंभ बीईओ सिद्धौर प्रमोद कुमार उपाध्याय व एआरपी आदर्श कुमार पांडे ने संयुक्त रूप से कन्या पूर्व प्राथमिक विद्यालय कोठी से हर झंडी दिखाकर रवाना किया। छात्र-छात्राएं हाथों में तख्ती लेकर कोठी कस्बे होकर गांव तक पहुंचे।गलियों से घूमकर रैली स्कूल में समाप्त हुई। इस दौरान स्कूल चलो अभियान का संदेश दिया। साथी ही बच्चों के अभिभावकों द्वारा स्कूल में पंजीकरण कराने के साथ स्कूल भेजने की अपील की गई। रैली में शामिल छात्रों हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां पर नारा लगाया।
यहां पर श्री उपाध्याय ने नि:शुल्क पाठ्य-पुस्तक के समेत अन्य शिक्षण सामग्री भी वितरित की। इस मौके एआरपी आदर्श पांडेय, प्रधानाध्यापक साकिब हुसैन किदवई आदि थे।