सीतापुर। लहरपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत लच्छन नगर में हुए विकास कार्यों में हुए घोटालों की पोल खुलती दिख रही है ।ग्राम पंचायतों के विकास व सुंदरीकरण को लेकर योगी सरकार द्वारा समय समय पर विभिन्न योजनाएं चलाई जाती है । जिससे प्रदेश में विकास अनवरत होता रहे और शहरी तथा ग्रामीण जनता को इसका लाभ मिलता रहे । परन्तु ऐसा नहीं हो रहा है सरकार द्वारा दिए गए बजट का एक बहुत बड़ा हिस्सा घोटालों में जा रहा है ।।ऐसा ही प्रकरण सीतापुर जनपद के ब्लॉक लहरपुर के ग्राम पंचायत लच्छन नगर में देखने को मिला । जहां सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के अंतर्गत शहीद भगत सिंह अमृत सरोवर तालाब का निर्माण कार्य 2 अगस्त 2022 को प्रारम्भ किया गया था । जिसकी अनुमानित लागत 24,27255 है। और अभी निर्माण कार्य समाप्त नहीं हुआ है, परन्तु अमृत सरोवर में प्रवेश करने के लिए जिस प्रवेश द्वार का निर्माण किया गया था वह टूट कर गिर चुका है ।अब इससे यह स्पष्ट रूप से समझा जा सकता है कि कितना बड़ा घोटाला किया गया है। इस संबंध में जब खंड विकास अधिकारी लहरपुर से बात करने के लिए उनके सीयूजी नंबर पर प्रयास किया गया तो उनका फोन नहीं उठा