योजना में फर्जी हाजिरी दर्ज कर किया जा रहा घोटाला

सीतापुर। जनपद में नही थम रहा है मनरेगा फर्जी हाजिरी घोटाला, लगातार जिम्मेदार अधिकारी अपने संरक्षण में मनरेगा योजना को भ्रष्टाचार की बेदी पर चढ़ाई जा रही है, विकास खंड पर बैठे अधिकारी सब कुछ जानते हुए अनजान बने हुए है, और उनके अधीनस्थ कर्मचारी घोटाले कर के अपनी जेबे भर रहे है।

बताते चले कि विकास खंड मछरेहटा की ग्राम पंचायत कोडरी में मनरेगा के अंतर्गत तीन कार्य चलाये जा रहे है, तीनो ही कार्यो पर 14 मास्टर रोल पर 114 श्रमिको की हाजिरी दर्ज की गई है पहले व दूसरे कार्य डीह तालाब से फत्तेपुर पुलिया तक ड्रेन सफाई जार व गुमता तालाब से कन्नौजी की बाग तक ड्रेन सफाई कार्य पर 73 श्रमिक व दुसरे कार्य अटल बिहारी अमृत सरोवर निर्माण (भरतिया तालाब)कार्य पर 39 श्रमिको की हाजिरी दर्ज की जा रही है, तीनो ही कार्यो पर ऑनलाइन अपलोड की गई हाजिरी में मात्र 12 से 13 श्रमिक ही कार्य करते दिख रहे है वही आष्चर्यचकित करने वाली बात यह है कि तीनो ही कार्यो पर एक ही श्रमिक एक साथ कार्य कर रहे है जिससे यब तस्वीर तो साफ होती है कि कोई भी व्यक्ति एक साथ तीन जगह काम नही कर सकता है यह सब जिम्मेदारो की संरक्षण में कराया जा रहा है।

वही दूसरी तरफ विकास खंड लहरपुर की ग्राम पंचायत तारनपुर में मैन रोड से फरीदपुर बॉर्डर तक चकबन्ध निर्माण कार्य पर जमकर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है, इस कार्य पर कई दिनों से काम बंद होने के बावजूद फर्जीवाड़ा करके लगभग 14 श्रमिको की हाज़िरी दर्ज की जा रही है, दर्ज की गई हाजिरी में पुरानी फ़ोटो से फ़ोटो अपलोड की जा रही है, इस पूरे फर्जीवाड़े के खेल में मुख्यत प्रधान व रोजगार सेवक मिलकर सरकारी धन का बंदरबांट कर रहे है।

Related Articles

Back to top button