हमीरपुर : शुक्रवार को अलविदा जुमे की नमाज जिलेभर की मस्जिदों में सकुशल संपन्न हुई और अलविदा जुमे की नमाज में मुस्लिमों ने अमन चैन की दुआ मांगी। इस दौरान मस्जिदों के बाहर पुलिस बल भी मौजूद रहा।
शुक्रवार को शहर और कस्बों की मस्जिदों में अलविदा जुमा की नमाज को लेकर नमाजियों की भीड़ से मस्जिदें भरी नजर आईं। मुख्यालय के अमन शहीद, खालेपुरा, सैय्यदबाड़ा, मंझूपुर, बदनपुर मस्जिद सहित कई मस्जिदों में शांतिपूर्ण माहौल के बीच नमाज अदा हुई। नमाज से पहले इमाम हफीज तनवीर कुरैशी ने तकरीर करते हुए कहा कि रमजान का महीना बरकतों का महीना है। इस महीने में मांगी हुई दुआ अल्लाह कुबूल करता है।
अलविदा जुमा की नमाज के बाद मौलाना ने अमन-ओ-अमान, सभी की तरक्की एवं नेक राह पर चलने की दुआ मांगी। मुख्यालय की अमन शहीद के बाहर सदर तहसीलदार अनुभवचंद्रा व कोतवाल अनूप कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ तैनात रहे और नमाज के दौरान ड्रोन से निगरानी की जाती रही। सीओ सदर राजेश कमल ने शहर की मस्जिदों का जायजा लिया।