सपा सुप्रीमों अखिलेश के 51वे जन्मदिन पर सपा नेता राजकुमार “राजू” ने किया भव्य आयोजन

पीलीभीत। 129 विधानसभा पूरनपुर में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के 51 वे जन्मदिन पर सपाइयों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर एव केक काटकर जन्मदिन की बधाई दी। इसी क्रम मे समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एव पूरनपुर विधानसभा के संभावित प्रत्याशी सपा नेता राजकुमार “राजू” ने नगर एक मैरिज हाल मे भव्य आयोजन किया पूरे शहर को जन्मदिन की मुबारकबाद देते हुए फ्लेक्सी और पोस्टर से उन्होंने ढक दिया एव रंग विरगे पार्टी के कलर के गुब्बारों से मैरिज हाल को दुल्हन की तरह सजा कर वरिष्ठ सपा नेताओं एव विधानसभा क्षेत्र पूरनपुर के विभिन्न गांवो से आए कार्यकर्ताओ की मौजदूगी मे पार्टी कलर का केक काटकर एव आई हुई 51 महिलाओ को साड़िया एव 51 महिलाओ को सूट वितरण किया जिसको पाकर महिलाओं के चेहरे खिले दिखाई दिये एव वह पुनः अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने की दुआ देती नजर आई, इसके बाद भोज का भी आयोजन किया गया

ज्ञात हो राष्ट्रीय अध्यक्ष के जन्मदिन से पूर्व सपा नेता द्वारा कई धार्मिक स्थलों पर विशाल भंडारा का आयोजन कर उनकी लम्बी एव दीर्घ आयु की कामना भी की गई थी। अयोजित जन्मदिन के कार्यक्रम मे पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव कुलदीप सिंह भुल्लर ने आए हुए कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा की “2012 का यूपी चुनाव जिसने भी देखा है उसे याद होगा कि कैसे अचानक एक नौजवान साइकिल से चलकर पूरा यूपी नाप डालता है। उस नौजवान की आँखों में तमाम नए सपने थे जो उसने संजोए थे अपने प्रदेश के लिए, अपनी पार्टी के लिए, मुल्क की जनता के लिए। आँखों में सुंदर स्वप्न और व्यवहार में गजब की आत्मीयता लिए वह युवक राजनीति में पदार्पण करता है और बहुत कुछ उलट-पलट कर रख देता है श्री अखिलेश यादव वह शख़्सियत हैं जो अपने कर्मक्षेत्र में तमाम बड़े परिवर्तनों और अपने स्वभाव में अद्वितीय विनम्रता बरकरार रखने वाले राजनेता के तौर पर लोगों के दिलों में अमिट छाप छोड़ चुके हैं आज उनके जन्मदिन पर हम उनकी हजारों साल उम्र की कामना करते है।समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष उमाशकर यादव ने उनकी लम्बी उम्र की कामना करते हुए कहा “एक मुख्यमंत्री के तौर पर जिस रफ़्तार से उन्होंने यूपी जैसे बीमारू समझे जाने वाले राज्य को महज़ पाँच सालों में विकास के जिस पथ पर दौड़ाया था वह अविस्मरणीय है।

जिस राज्य की सड़कें अपने गड्डों की वजह से पूरे देश में कुख्यात थीं वहाँ अखिलेश यादव अल्प समय में एक ऐसी सड़क बनाकर देते हैं जिसकी गुणवत्ता महज़ इस बात से समझी जा सकती है कि आपातस्थिति में उस पर लड़ाकू विमान तक उड़ान भर सकते हैं।पूर्व विधायक अरशद खा ने कहा की “एक ऐसा राज जहां कई-कई बच्चे स्नातक, परास्नातक होने के बाद भी निर्धनता की वजह से कंप्यूटर या लैपटॉप जानते तक नहीं थे वहाँ बारहवीं उत्तीर्ण करने के बाद हर बच्चे को लगातार पाँच साल एचपी के बेहतरीन लैपटॉप पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपनी सरकार मे मुफ़्त देकर “ज्ञान की क्रांति” का मार्ग खोल दिया ऐसे विकास पुरुष नेता को जन्मदिवस की बधाई पूर्व चेयरमैन मुन्ने मियाँ अनजाना ने कहा “कुंभ मेले का अभूतपूर्व आयोजन किया जिसे उन जैसी वैश्विक संस्था ने सम्मानित किया। कुंभ की आयोजन समिति का अध्यक्ष आज़म खान से करवाकर अखिलेश यादव ने पूरी दुनिया के सामने सांप्रदायिक संकीर्णता को नकार देने का अप्रतिम उदाहरण दिया ऐसी और भी बेहतरीन कामयाबियां हैं एक कुशल मुख्यमंत्री के तौर पर अखिलेश यादव के हिस्से में हमारे लिए अखिलेश यादव दुनिया के उन बड़े विजनरी नेताओं की श्रेणी में खड़े होते हैं। जो अपने शुभकर्मों से बंजर ज़मीन में भी विकास की फसल उगा सकते हैं।सामाजिक कार्यकर्ता ओम शर्मा नव कहा ” अखिलेश यादव एक नेकदिल राजनेता के तौर पर जनता के सामने आते हैं और उसके दिलों पर राज करते हैं।

संप्रदाय, जाति, भाषा जैसे तमाम मसलों से ऊपर उठकर सभी के हित में “काम के बोलने” की राजनीति करने वाले हरदिल अज़ीज़ नेता को जन्मदिन की बहुत बहुत मुबारकबाद।”

आयोजक राजकुमार “राजू” ने कहा की “पर्यावरण प्रेमी श्री अखिलेश यादव जी ने नदियों की सफ़ाई के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाई और उसे धरातल पर साकार करके भी दिखाया जिसका सबसे बढ़िया उदाहरण गोमती है। हर शहर में पार्कों की व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया गया उनमें ओपन जिम जैसी चीजें लगवाईं गईं, साइकिल पथ बनवाए गए यही वजह है उन्होंने भविष्य को नजर मे रखते हुए हम सभी को कहा उनके जन्मदिन पर सप्ताह भर छायादार और वातावरण को शुद्ध रखने के लिये पी.डी.ए. वृक्षारोपण सप्ताह मनाए उसी क्रम मे आज हम लोगो ने पौधे लगाने का भी कार्य किया है”

अंत मे आए हुए सभी लोगो को उन्होंने मिष्टान वितरण कर एव केक खिलाकर आभार जताया।

कार्यक्रम का संचालन पूर्व नगरध्यक्ष तौफीक अहमद कादरी ने किया इस दौरान प्रमुख रूप से पूर्व नगराध्यक्ष महेश आजाद, अजय भारती,जैगम खा,मो.मिया खा छोटे,हाजी रियाजतनूर खा मझले,मीता सिंह,कल्याण सिंह सरोज,तौफीक खा,मीरा सिंह, बसंत भारती,उस्मान शाह,सभासद शराफत,सभासद यासीन,साजिद अली रजवी,अमर सिंह,हरविंद सिंह सोनी,ठाकुर दास, शिवम यादव,सूरज,शिवराम, उबैद बेग,मनोज गौतम,प्रदीप यादव,इमरान खा,बंटू खा,आकाश भारती,नीरज कुमार,प्यारे लाल,विजय कुमार शर्मा,सियाराम शर्मा आदि उपस्तिथ रहे।

Related Articles

Back to top button