सऊदी हुकूमत रौजे के निर्माण की इजाज़त दे : मौलाना रज़ा

पुलिस की मौजूदगी में शिया समुदाय ने किया विरोध प्रदर्शन, प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

बाराबंकी। दुर्गापुरी स्थित मौलाना गु़लाम अस्करी हाल में सऊदी अरब सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया गया। गुरुवार को नगर के पेश इमाम मौलाना मोहम्मद रज़ा की अध्यक्षता में शिया समुदाय एवं अन्य धर्मां के साथ मिलकर जन्नतुल बक़ी के कब्रिस्तान मदीने में रसूल ए इस्लाम को बेटी फातिमा और इमामों के रौजे ध्वस्त किए जाने के विरोध में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में लोग शामिल थे। मौलाना मोहम्मद रज़ा ने बताया कि सौ साल पहले 1925 में 08 शव्वाल को सऊदी अरब के शासक आले सऊद ने जन्नतुल बक़ी में मोहम्मद साहब के खानदान वालों और उनकी बेटी के रौजों को ध्वस्त कर दिया गया था। जिसके बाद से हर साल अरबी कैलेडर के अनुसार 08 शव्वाल को पूरी दुनिया में विरोध प्रर्दशन किया जाता है और भारत सरकार द्वारा ज्ञापन देकर सउदी अरब की हुकूमत से मांग उठाते हैं कि जन्नतुल बक़ी के क़ब्र्रों का पुनर्निमाण कार्य कराने की अनुमति दी जाये। इस मौके पर मंज़र अब्बास रिज़वी ने आम चुनाव के चलते देश में लागू आदर्श आचार संहिता और धारा 144 को ध्यान रखते हुए कार्यक्रम को शांतिपूर्वक ढ़ंग से सम्पन्न कराना की अपील को। इस दौरान भारत सरकार के द्वारा सऊदी हुकूमत को एक ज्ञापन जिला प्रशासन के माध्यम से भेजा गया। विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से मौलाना गु़लाम अस्करी हाल में मौलाना मोहम्मद रज़ा, मौलाना इब्ने अब्बास, मौलाना काशिफ रिज़वी जै़दपुरी, मौलाना जफ़र अब्बास रिज़वी, मौलाना अली मेंहदी रिज़वी, मौलाना अब्बास मेंहदी रिज़वी, मज़हर आब्दी बश्शन, पत्रकार आसिफ हुसैन सहित तमाम लोग मौजूद रहे। वहीं विरोध प्रदर्शन के दौरान तहसीलदार शरद सिंह, कोतवाली प्रभारी अजय कुमार त्रिपाठी, सिविल चौकी प्रभारी फिरोज़ खान समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। लोगों ने शांतिपूर्ण ढंग से अपनी मांग को प्रशासन के माध्यम से भारत सरकार तक पहुंचाई। इस प्रदर्शन में शहर की तमाम अंजुमने जैसे अंजुमन ए सदाय हुसैन, अंजुमन ए इमामिया कटरा, अंजुमन ए ग़ुन्चए अब्बासिया एवं अंजुमन ए गु़लाम ए अस्करी के तमाम पदाधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button