बदायूँ उझानी। नगर में जगह-जगह गोपनीय तरीके से सट्टा जोरो-सोरों से चल रहा है।
जिससे कुछ परिवार के लोग भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। ऐसी ही जानकारी मिलने पर बिल्सी के एक पत्रकार कोतवाली प्रभारी उझानी से इस बात की जानकारी देने गए तो कोतवाली प्रभारी उन पर बहुत जोर से बरसे और कहा कि मुझे जानकारी नहीं है। तुझे सब बात की जानकारी है। ऐसा कहकर कहां की निकल जा मेरे रूम से यह कहावत चिट्ठार्थ हुई की “गए हरभजन को ओटल लगे कपास” इस बात से निराश होकर बिल्सी के पत्रकार बदायूं आकर कुछ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से मिले अपनी व्यथा सुनाई और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस मामले की जांच कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
आपको बता दें कि उपरोक्त पूरा मामला उझानी क्षेत्र का है जहां जगह-जगह सट्टे का बोल वाला है। और लोग मोबाइल पर सट्टा लगा रहे हैं। और अंधेरा होते ही गलियों चौराहों के नुक्कड़ पर लोगों को खड़ा देखा गया है। इसमें युवा को सहित छात्र भी सट्टा लगाने में आगे चल रहे हैं। कुछ लोगों के परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है। इन लोगों की दशा देखकर ही पत्रकार सट्टा संचालकों पर कड़ी कार्रवाई करने सलाह देने कोतवाली प्रभारी उझानी को गया था। लेकिन मामला सब उल्टा हो गया और पत्रकार को निराश होकर लौट पड़ा।