महंत लालता दास का राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने लिया आशीर्वाद…

बोले राज्य मंत्री संतो के आशीर्वाद से बढ़ती है जन सेवा की क्षमता

हैदरगढ़ बाराबंकी। ब्रह्मलीन बाबा प्रेम दास जी की कुटी के महंत 108 श्री लालता दास जी महाराज का शुक्रवार को खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने यहां पहुंचकर आशीर्वाद लिया। इस दौरान राज्य मंत्री ने कहा कि संतों के आशीर्वाद से जनसेवा की कार्यक्षमता बढ़ती है तथा जीवन में सटीक मार्गदर्शन की प्राप्ति होती है।

बाबा प्रेम दास जी की कुटी पर आज अपराह्न प्रदेश सरकार के खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश शर्मा पूर्ण सादगी के साथ पहुंचे। उन्होंने यहां पर महंत 108 लालता दास जी महाराज का आशीर्वाद लिया। राज्य मंत्री ने उन्हें अंग वस्त्र एवं मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी के राम मंदिर का स्मृति चिन्ह भेंट किया ।इस मौके पर महंत लालता दास जी महाराज ने राज्य मंत्री को जीवन में और विकास करने का आशीर्वाद दिया ।यही नहीं महंत श्री ने राज्य मंत्री श्री शर्मा को जन सेवा एवं कर्तव्य पथ के क्षेत्र में निरंतर प्रगतिशील रहने का भी आशीर्वाद दिया। राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने इस मौके पर कहा कि संतों के आशीर्वाद से व्यक्ति के जीवन में जन सेवा की कार्यक्षमता बढ़ती है। उन्होंने कहा कि संत हमें सही मार्ग दिखाते हैं ।ऐसे में संतो के चरणों की रज को प्राप्त करके जीवन के प्रत्येक लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। राज्य मंत्री श्री शर्मा ने महंत लालता दास जी महाराज एवं बाबा श्री राम तीरथ दास जी महाराज व सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण कुमार द्विवेदी राजू भैया से विभिन्न बिंदुओं पर वार्ता भी की। यही नहीं उन्होंने संबंधित अधिकारियों को भी दूरभाष पर कुटी से जुड़े कार्यों को लेकर निर्देश भी दिए।लगभग सवा घंटे रुकने के बाद राज्य मंत्री ब्रह्मलीन बाबा प्रेमदास जी की कुटी से अपने अगले कार्यक्रम के लिए प्रस्थान कर गए ।इस अवसर पर प्रमुख रूप से सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण कुमार द्विवेदी राजू भैया, नगर पंचायत अध्यक्ष आलोक तिवारी, रुपेश प्रताप सिंह लकी, रोहित मिश्रा, शुभम कुमार वैश्य ,सभासद शिव वर्मा, भाजपा नेता रवि कुमार शर्मा, हनुमान विश्वकर्मा ,पंडित श्याम सुंदर मिश्र, महेंद्र कुमार मिश्रा, कमल कुमार, कपिल कुमार, अंकित मिश्रा, दीपू तिवारी,अंकित त्रिवेदी , भूमेश्वर सहित तमाम लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button