10 फरवरी से 28 फरवरी तक चलेगा सर्वजन दवा सेवन अभियान

  • घर-घर जाकर टीम में खिलाएंगी दवा

बाराबंकी। जिले में राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत आगामी 10 फरवरी से 28 फरवरी तक सर्वजन दवा सेवन अभियान का आयोजन किया जाएगा। जिसमें लोगों को ट्रिपल ड्रग थेरेपी दी जाएगी। इस ट्रिपल ड्रग थेरेपी में उन्हें फाइलेरियारोधी दवा आइवरमेक्टिन, डाईइथाइल कार्बामजीन और एल्बेंडाजोल की खुराक खिलाई जाएगी। इस अभियान के संबंध में अधिक जानकारी देते हुए जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवधेश यादव ने गुरुवार को बताया कि पिछले वर्ष से शुरू हुई ट्रिपल ड्रग थेरेपी इस बार भी जिले में लोगों को दी जाएगी। डिप्टी सीएमओ डी.के श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में विगत वर्षों में छूट गए लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है।

यह दावा 2 साल से कम आयु के बच्चों गर्भवती और गंभीर रूप से बीमार को नहीं खानी है। इस बार हैदरगढ़, सिद्धौर और जाटा बरौली क्षेत्र में विशेष रूप से अभियान में लोगों को दवाई लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। अभियान को सफल बनाने के लिए टीमें लगाई गई है।जोकि घर-घर जाकर लोगों को दवा खिलाएंगी। इसके लिए भूत भी लगाए जाएंगे। साथ ही सभी सीएचसी पर रैपिड रिस्पांस टीम भी बनाई गई है। अभियान से जुड़े अविनाश जी ने बताया कि लोगों को खाली पेट दवा का सेवन नहीं करना है। इस दौरान तमाम अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button