प्रधानमंत्री को संबोधित सरदार पटेल संस्थान ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

फतेहपुर-बाराबंकी। उज्जैन शहर में कुछ दिन पूर्व अराजकतत्वों द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति को तोडे जाने के विरोध में सरदार पटेल संस्थान इकाई फतेहपुर द्वारा प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी-ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को सौंपकर कार्यवाही की मांग की है।
ज्ञात हो कि कुछ समय पहले मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर में एक समुदाय द्वारा सरदार वल्लर्भ भाई पटेल की प्रतिमा को ट्रैक्टरों से जमींदोज करने का कुत्सित कार्य किया गया था। जिसके विरोध में मंगलवार को सरदार पटेल संस्थान बाराबंकी की इकाई फतेहपुर द्वारा उन दोषियों पर कठोर कार्यवाही किये जाने को लेकर एक मांगपत्र उपजिलाधिकारी-ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आर-जगतसाईं को सौंपा है। इस मौके पर फतेहपुर ईकाई के संरक्षक आचार्य अहिबरन सिंह, पूर्व अध्यक्ष रामेश्वर सिंह, अध्यक्ष चौ0 कमलेश कुमार सिंह, यादवेन्द्र प्रताप सिंह, योगेन्द्र सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button