जब्त शराब बेचनेवाले सराय थानाध्यक्ष समेत चार वर्दीधारी होंगे बर्खास्त

मुजफ्फरपुर। हाजीपुर के सराय थाने में जब्त शराब की खेप को रात के अंधेरे में पिकअप पर लोड कर धंधेबाजों के हाथ बेचने के मामले में निलंबित थानाध्यक्ष समेत चार वर्दीधारियों को बर्खास्त किया जाएगा। इसके लिए विभागीय कार्रवाई चल रही है। एसपी की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। इसके बाद रेंज आईजी के स्तर से चारों दागी वर्दीधारियों पर बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि सितंबर में पटना उत्पाद विभाग की टीम ने सराय थानाध्यक्ष विदुर कुमार समेत चारों वर्दीधारियों को शराब की खेप लोड कराते हुए रंगे हाथ पकड़ा था। कार्रवाई की जानकारी के बाद वैशाली एसपी समेत कई पुलिस पदाधिकारी वहां पहुंचे थे।

इन पुलिसकर्मियों को किया गया था निलंबित
छानबीन के बाद एसपी वैशाली ने तत्काल प्रभाव से सराय थानाध्यक्ष विदुर कुमार, मालखाना प्रभारी मुनेश्वर कुमार, संत्री ड्यूटी में तैनात सुरेश कुमार एवं थाना पहरा पर उपस्थित चौकीदार परमेश्वर राम को निलंबित कर दिया था।

जल्द होगी बर्खास्तगी
मामले में थानाध्यक्ष समेत अन्य पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसके बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वैशाली एसपी रविरंजन कुमार ने बताया कि फिलहाल चारों आरोपित जेल में बंद हैं। विभागीय कार्रवाई चल रही है। जल्द ही बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाएगी।

कग्या है पूरा मामला?
मालूम हो कि सितंबर में जब्त विदेशी शराब को थाना परिसर से रात के अंधेरे में पिकअप पर लोड किया जा रहा था। इसी क्रम में पुलिस मुख्यालय स्तर के वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना प्राप्त हुई। इसके बाद मद्य निषेध विभाग के पदाधिकारियों ने छापेमारी कर रंगे हाथ सभी को दबोच लिया।

945 लीटर विदेशी शराब धंधेबाजों को बेचने का आरोप
पुलिस अधिकारियों की मानें तो, सराय थाने में विभिन्न मामलों में 3728 लीटर शराब को विनिष्ट किया जाना था। इसमें से करीब 2782 लीटर शराब को विनिष्ट कर दिया गया था। शेष करीब 945 लीटर विदेशी शराब सराय थाना परिसर से बरामद हुआ था। इसे धंधेबाजों के हाथ बेचा जा रहा था।

शराब मामले में निलंबित सराय थानाध्यक्ष समेत चार वर्दीधारियों पर विभागीय कार्रवाई चल रही है। एसपी की रिपोर्ट आने के बाद बर्खास्तगी की कवायद की जाएगी। – पंकज सिन्हा, आईजी, मुजफ्फरपुर

Related Articles

Back to top button