सर्वसमाज के लिए आज भी प्रासंगिक है संत रविदास का विचार: शमीम

धूमधाम से मनाई गई संत रविदास की जयंती

बलिया। एससी कॉलेज के पास स्थित संत रविदास मंदिर परिसर में शनिवार की दोपहर धूमधाम से संत रविदास जी की जयंती मनाई गई। बतौर मुख्य अतिथि एआईएमआईएम के प्रदेश महासचिव मोहम्मद शमीम खान ने संत रविदास की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
इस मौके पर पत्रकारों के सवाल पर प्रदेश महासचिव मोहम्मद शमीम खान ने कहा कि समता मूलक समाज की स्थापना में संत रविदास का अहम योगदान है। संत रविदास जात-पात व भेदभाव को मिटाने के लिए आजीवन प्रयास करते रहें। आज भी उनके विचार सर्वसमाज के लिए प्रासंगिक है। लेकिन सामंतियों और मनुवादी विचारधारा के लोगों को उनकी बातें अच्छी नहीं लगती और समाज में विद्वेष पैदा करने के तरह-तरह की घटनाएं करते रहते हैं। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के समन्वयक कपिल देव राम, एआईएमआईएम पार्टी के जिला संगठन प्रभारी मोहम्मद नसीम खान, जिलाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता, जिला महासचिव महताब आलम, जिला सचिव फरीद अहमद मुराद, जिला संगठन मंत्री मुदस्सिर अंसारी, कोषाध्यक्ष अब्दुल्लाह अंसारी, छोटन राजभर, शिवकुमार रश्मि, अजय कुमार राम, सुमित सिंह, नंदलाल राम, ओमप्रकाश भारती, अजीत धुसिया सहित बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अमरनाथ पासवान व आए हुए अतिथियां के प्रति आभार समिति के अध्यक्ष मिठाई लाल भारती ने किया।

Related Articles

Back to top button