अंसरा पब्लिक स्कूल खेवली में मनाई गई संत रविदास जयंती

बाराबंकी। संत शिरोमणि रविदास जयंती देवा कुर्सी रोड स्थित अंसरा पब्लिक स्कूल खेवली में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्रबन्धक अंगद कुमार कश्यप एवं जनकल्याण किसान ऐसोसिएशन के चेयरमैन धर्म कुमार यादव ने संयुक्त रूप से रविदास जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण कर किया।
इस अवसर पर जेकेए चेयरमैन श्री यादव ने कहा कि संत सिरोमणि रविदास जी की विचारधारा जाति धर्म से हटकर थी उनकी सोच थी कि कर्म ही पूजा है।रविदास जी का जन्म रविवार के दिन हुआ था इसीलिए उनका नाम रविदास रखा गया।विद्यालय प्रबंधक अंगद कुमार कश्यप ने बच्चो को बताया कि संत शिरोमणि रविदास जी एक सिद्धि प्राप्त सन्त थे जिनका जन्म 15वीं शताब्दी में उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में हुआ था। इनके पिता जी का नाम संतोख दास एवम् माता का नाम कर्मा देवी था।रविदास जी ने मन चंगा तो कठौती में गंगा को साबित कर के दिखाया था। इन्न्होने अपना सम्पूर्ण जीवन लोगों की भलाई तथा ऊंच नीच छुआ छूत को दूर करने का सदैव प्रयास करते रहे।
इस अवसर पर शिक्षक पतिराज,शिक्षिका समीरा बानो,सोनिका, गुल्फ़शा,शालिनी यादव, आकांक्षा मौर्या, संध्या यादव, काजल कश्यप सहित विद्यालय के बच्चे भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button