निष्पक्ष प्रतिदिन/बीकेटी, लखनऊ
पितम्बर बुद्ध विहार समिति के द्वारा संत शिरोमणि रविदास जयंती एवं भोजन दान कार्यक्रम पितम्बर बुद्ध विहार बरगदी, बीकेटी, लखनऊ में रविवार को आयोजित किया गया।समिति के प्रबंधक श्याम समिति ने संत रविदास के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उनसे प्रेरणा लेने का आहवान किया।समिति के अध्यक्ष सी.पी भारती ने बताया कि संत रविदास का जन्म काशी में हुआ। उनकी माता घुरवीनिया तथा पिता रघु थे। चमड़े का कार्य इनका पैतृक व्यवसाय था। पढ़े – लिखे ने होने पर रविदास ने साधु संगति से पर्याप्त ज्ञान प्राप्त कर लिया था।
उन्हें साधु संतों की सेवा करना और दूसरों की सहायता करना बहुत प्रिय था।उन्होंने यह भी बताया कि जो मन चंगा तो कठौती में गंगा यह कहावत संत रविदास से संबंधित है। उन्होंने लोगों को परोपकार,सहयोग, पुण्य के कार्य करने की शिक्षा दी।एकता के भाव को बनाना है।कार्यक्रम में मुख्य रूप से समिति के प्रबंधक श्याम सुंदर समिति के अध्यक्ष सी.पी भारती और भंते धम्मासागर, रामवचन गौतम, रूपचन्द्र बौद्ध आचार्य, डॉ राकेश गौतम, ओमप्रकाश मौर्य, जवाहर प्रसाद, राकेश खन्ना, सरवन कुमार, दिनेश कुमार, पुरई गौतम इसके अतिरिक्त रन्नो देवी, राजकुमारी, रेखा गौतम, रमेश कुमारी, राजरानी, सुनीता गौतम, माया देवी, सरस्वती देवी, रामादेवी तथा अक्षत खन्ना, प्रिंस गौतम आदि लोग उपस्थित रहें|