संस्कृत सामाजिक संस्था ने लगाया ठंडा आम पन्ना गुलाब शरबत व चना का प्याऊ

पीलीभीत। भारत विकास परिषद के तत्वाधान में भारत विकास परिषद की संयोजका संस्कृत सामाजिक संस्था की पूर्व अध्यक्ष डॉ अनुरीता सक्सेना ने भीष्म गर्मी में निर्जला एकादशी व बड़े मंगल को मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद अध्यक्ष डॉक्टर आस्था अग्रवाल द्वारा ठंडा आम पन्ना गुलाब शरबत व चने के प्याऊ का उद्घाटन उनको ठंडा आम पन्ना पिलाकर कराया संस्कृत सामाजिक संस्था ने अपने परमानेंट प्रोजेक्ट जो कि वह हर वर्ष ठंडा शरबत का प्याऊ लगlती है के तहत भीषण गर्मी में रहागीरों को गर्मी से राहत राहत दिलाने के लिए आज ठंडा आम पन्ना गुलाब शरबत भगवान हनुमान जी को चने का भोग लगाकर राहगीरों को बांट कर पुण्य का कार्य किया यह प्याऊ स्टेशन रोड पीलीभीत में बालाजी पेंट हाउस पर शाम 4:00 बजे तक लगाया गया अंत में प्रोग्राम की मुख्य अतिथि डॉक्टर आस्था अग्रवाल को श्री कृष्ण व राधा जी की चित्र स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट किया गया

संस्कृत सामाजिक संस्था इस प्रोजेक्ट के अतिरिक्त हर वर्ष एक निर्धन कन्या अंगूरी देवी इंटर कॉलेज की दसवीं कक्षा की छात्रl को पूरे वर्ष की फीस देकर प्रशंसनीय कार्य भी करती है वह समय-समय पर सामाजिक कार्य जैसे गरीबों की शादी मेडिकल कैंप और सभी सदस्यों को बर्थडे गिफ्ट व उनका मनोरंजन भी करती है।पियाऊ के उपरोक्त प्रोग्राम में भारत विकास परिषद पीलीभीत की महिला संयोजका डॉक्टर अनुरीता सक्सेना व भारत विकास परिषद के सदस्यों का विशेष सहयोग रहा है।इस प्रोग्राम में संस्कृति संस्था की पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर अनुरीता सक्सेना,संस्था की अध्यक्ष नीता अग्रवाल, संस्था की संस्थापिका अर्चना खंडेलवाल, सुधा अग्रवाल,उषा अग्रवाल,नीलम अग्रवाल, साधना अग्रवाल, मधु सक्सेना ,अंजलि अग्रवाल ,रितु महाजन, पूनम चंद्र,भारत विकास परिषद के अध्यक्ष सौरभ सक्सेना, हरीश दुलवानी, अनूप सहगल, रमेश चंद्र वर्मा, डॉ अनिल सक्सेना,डॉ विजय सिंह आदि उपस्थित रहे हैं।

Related Articles

Back to top button