जौनपुर| जाफराबाद नगर पंचायत स्थितइस्लाइमिया स्कूल मे बच्चों द्वारा एक संस्कृत कार्यक्रम का आयोजन किया गया आयोजन भव्य रहा गत 26 जनवरी को मौसम खराब रहने के कारण झंडारोहण के बाद यह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती उम राहिला नगर अध्यक्ष ने की इस मौके पर नगर के गढ़ मान्य व्यक्ति विद्यालय के अध्यक्ष डॉक्टर सरफराज खान साहब डॉ अब्दुल सलाम साहब ओवैस साहब शहाबुद्दीन सिराजुद्दीन खान मोहम्मद रसूल विद्यालय के मैनेजर मोहम्मद हुसैन अंसारी साहब नायाब मैनेजर निसार उल हक प्रधानाध्यापिका समरीन खातून एवं सभी शिक्षक शिक्षिका एवं स्टाफ पूरे बच्चों के साथ उपस्थित रहा प्रोग्राम का संचालन मोहम्मद हुसैन अंसारी साहब और प्रमुख वक्ता जमाल हाशमी थे कल गांव के केजीएन स्कूल के प्रबंधक शाह आलम साहब विशेष रूप से उपस्थित थे इस मौके पर 10 बच्चों को एक एक एक हजार हजार रुपए एहसान उल हक की तरफ से स्कॉलरशिप दी गई जो कि उन्होंने अपने पेरेंट्स के इस साल सवाब के लिए था इसके अतिरिक्त ₹2000 मैनेजर साहब ने चार बच्चों को 5-500 स्कॉलरशिप अपने पेरेंट्स के लिए दिया बच्चों का कार्यक्रम की काफी सराहना हुई उन्हें बहुत सारे इनाम भी दिए गए शिक्षिकाओं द्वारा विद्यालय का मॉडल बनाया गया प्रथम आने वाले शिक्षिका को ₹1000 विद्यालय की तरफ से तथा एक ₹1000 सभी शिक्षिकाओं को डॉक्टर सरफराज साहब की तरफ से दिया गया नगर अध्यक्ष की ओर से भी काफी नाम दिए गए कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जाफराबाद की नगर अध्यक्ष रही उनको विद्यालय की हेडमास्टर समरीन फातिमा ने माल्यार्पण का स्वागत किया और उनका आभार प्रकट किया|