संजय सिंह की गिरफ़्तारी और पत्रकार उर्मिलेश, अभिसार शर्मा को हिरासत में लिए जाने की कार्रवाई लोकतन्त्र पर हमला : रामगोविन्द चौधरी

डरने की नहीं, इसका मुहतोड़ जवाब देने की जरूरत

बलिया। देश में हम दो और हमारे दो की सरकार के काले कारनामों और बैंको का अरबों खरबों लूटकर विदेश में रह रहे नीरव मोदी, ललित मोदी और मेहुल भाई जैसे लोगों के पाप को उजागर कर रहा है या उसे लेकर कोई प्रश्न कर दे रहा है, उसे पूछताछ के नाम पर परेशान करने या गिरफ्तार करने के लिए कभी ईडी, कभी सीबीआई तो कभी दिल्ली पुलिस की टीम पहुँच जा रही है। इसका ताजा उदाहरण राज्यसभा सदस्य संजय सिंह की गिरफ़्तारी और वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश तथा अभिसार शर्मा जैसे निष्पक्ष पत्रकारों को हिरासत में लिए जाने की घटना है। ईडी, सीबीआई और दिल्ली पुलिस का इस तरह का कृत्य लोकतन्त्र पर हमला है। इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। यह बातें गुरुवार जगदीशपुर पानी टंकी स्थित अपने आवास पर प्रेस के मित्रों एवं समाजवादी साथियों से बातचीत में सपा के राष्ट्रीय सचिव व उत्तर प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने कही।

कहा है कि ईडी, सीबीआई और दिल्ली पुलिस को उसके इस रवैये के लिए समय समय उच्चन्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय ने फटकारा भी है। बावजूद इन तीनों में कोई सुधार नहीं दिख रहा है। इसकी वजह से इन तीनों संस्थाओं की साख पर बुरा असर पड़ा है जो देश हित या लोकतन्त्र के हित में नहीं है। कहा है कि हम दो और हमारे दो की सरकार अगर यह समझ रही है कि इन गिरफ़्तारियों के बल पर या हिरासत में लेकर पूछताछ के बल पर वह जनता की आवाज को दबा लेगी तो वह गलत फहमी में है। इस देश में इस तरह से जनता की आवाज दबाने की कोशिश 1975 में भी हुई थी। जिसका जवाब जनता ने 1977 में पूरे उत्तर भारत से कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया था। उन्होंने कहा है कि हम दो और हमारे दो की सरकार भी इस सत्य से वाक़िफ़ है। इसलिए वह बौखलाहट में किसी को गिरफ्तार कर रही है तो किसी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इसे लेकर डरने की नहीं, इसका मुहतोड़ जवाब देने की जरूरत है। श्री चौधरी ने कहा है कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी हम दो और हमारे दो की सरकार के हर पीड़ित के साथ खड़ी है।

Related Articles

Back to top button