राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर बीजेपी ने सवाल उठाया है तो वहीं शिवसेना-यूबीटी के नेता संजय राउत ने दावा किया है कि स्मृति ईरानी अमेठी से चुनाव हारेंगी.अमेठी से चुनाव न लड़ने को लेकर बीजेपी ने उनपर निशाना साधा है तो वहीं इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना-यूबीटी के नेता संजय राउत ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया है. राउत का कहना है कि राहुल गांधी कहीं से भी चुनाव लड़ें, इससे बीजेपी को क्या लेनादेना है.संजय राउत ने शनिवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा,अमेठी से और भी लोगों ने चुनाव लड़ा है. जो गांधी के परिवार से बहुत ही नजदीक रहे हैं. ऐसे बहुत से लोग अमेठी से लड़े हैं. आरके धवन से लेकर कई लोग लड़े हैं और कभी जवाहर लाल नेहरू ने भी चुनाव लड़ा था. बीजेपी को इससे क्या लेनादेना कि कौन कहां से लड़ रहा है. आप अपना चुनाव लड़िए ना.संजय राउत ने दावा किया कि स्मृति ईरानी को कांग्रेस का सामान्य कार्यकर्ता भी हरा देगा. राउत ने कहा, ”स्मृति ईरानी पर बहुत दया और तरस आती है. वह अब राहुल गांधी की पीए से हारने वाली हैं. यह बहुत सोच समझकर लिया गया निर्णय है. के एल शर्मा कांग्रेस पार्टी के वफादार कार्यकर्ता हैं. वर्षों से राहुल जी और प्रियंका जी के साथ उन्होंने काम किया है. वह एक जमीनी कार्यकर्ता है.संजय राउत ने कहा, ”अगर एक जमीनी कार्यकर्ता चुनाव लड़ता है तो बीजेपी को क्या समस्या है. कांग्रेस का ही कार्यकर्ता ही चुनाव लड़ रहा है ना बाहर से तो नहीं लाया ना जैसे बीजेपी बाहर से चुनाव लड़ाने के लिए लाती है. के एल शर्मा चुनाव जीतने वाले हैं. कांग्रेस का एक सामान्य कार्यकर्ता स्मृति ईरानी को हराएगा.
Related Articles
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति एवं जिला वृक्षारोपण/पर्यावरण समिति की बैठक हुई आयोजित।
January 19, 2024
उर्वरक निरीक्षकों व उप जिला मजिस्ट्रेटों की संयुक्त टीम ने पैंतीस दुकानों पर की छापेमारी ,एक दुकान का लाइसेंस किया निलंबित …
November 18, 2023