संजय राउत ने टिकट बंटवारे को लेकर BJP पर कसा तंज

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के बीच सीट शेयरिंग हो गई है। शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने बताया कि सीट बंटवारा हो गया है। प्रकाश अंबेडकर की वंचित बहुजन अघाड़ी भी हमारे साथ हैं।

संजय राउत ने बीजेपी पर निशाना साधा

शिवसेना सांसद संजय राउत ने बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वे लोग महाविकास अघाड़ी, उद्धव ठाकरे और शरद पवार से डरते हैं। वे लोग परेशान हैं। महाराष्ट्र में 48 सीटें हैं और एमवीए 40+ पर जीत की तैयारी कर रहा है। हमारा मिशन है हर सीट पर जीतेंगे और लड़ेगें।

महाराष्ट्र से बदलेगी देश की चुनावी फिजा- संजय राउत

उन्होंने आगे कहा कि देश की सत्ता में बदलाव की शुरुआत महाराष्ट्र से होगी। इसलिए भाजपा चाहती है कि प्रधानमंत्री मोदी नागपुर या पुणे से चुनाव लड़ें। उससे नितिन गडकरी का भी टिकट कट सकता है।

बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 195 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। पीएम मोदी इस बार भी वाराणासी लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे।

Related Articles

Back to top button