संजय राउत ने गठबंधन की बैठक को लेकर दिया ये अपडेट

दिल्ली:लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बनाए गए विपक्ष के गठबंधन I.N.D.I.A की तीसरी बैठक महाराष्ट्र के मुंबई में होने वाली है. इस बैठक में ‘इंडिया’ के लोगो का अनावरण भी होना है. शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा है कि लोगो का अवारण 31 अगस्त की शाम को किया जाएगा.

उन्होंने कहा, “विपक्षी गुट के इंडिया का लोगो भारत के नागरिकों के लिए बहुत प्रेरणादायक है. इसका अनावरण 31 अगस्त को शाम 7 बजे किया जाएगा जब सभी नेता मुंबई में गठबंधन की तीसरी संयुक्त बैठक के लिए पहुंचेंगे.”

शिवसेना (यूबीटी) करेगी मीटिंग की मेजबानी

विपक्षी दलों की मुंबई में होने वाली बैठक की मेजबानी शिवसेना (यूबीटी) करने वाली है. इससे पहले संजय राउत ने कहा था, “अगली बैठक की मेजबानी शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे करेंगे.” बैठक के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए उन्होंने कहा था, “इंडिया गठबंधन की अगली बैठक में लोगो का अनावरण होगा. इस लोगो में इंडिया की झलक देखने को मिलेगी.”

उन्होंने आगे कहा कि इस लोगो में वो सबकुछ है जो लोगों को एकजुट रखने के लिए जरूरी है. मीटिंग को लेकर सभी पार्टियों में उत्सुकता बनी हुई है. इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया था कि पूर्वोत्तर राज्यों से कुछ पार्टियां इस गठबंधन में शामिल हो सकती हैं.

‘एनडीए के दल इंडिया में शामिल हो सकते हैं’

इसके अलावा कांग्रेस पार्टी ने ये भी दावा किया है कि बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन एनडीए के कुछ दल इंडिया में शामिल हो सकते हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक कांग्रेस नेता आलोक शर्मा ने कहा, “एनडीए की बैठक में शामिल होने वाले कुछ दल आने वाले दिनों में विपक्षी गुट में शामिल होंगे. मुंबई में होने वाली ‘इंडिया’ गठबंधन की आगामी बैठक में कुछ बहुत महत्वपूर्ण फैसले लिए जाएंगे.

Related Articles

Back to top button