धूमधाम से निकली सांई पालकी शोभा यात्रा

बदायूं । उझानी नगर में साँई पालकी शोभायात्रा धूमधाम से निकली उझानी नगर के पंजाबी कालोनी स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर मे आज सुबह सांई राम की प्रतिमा को मंगल स्नान कराया गया। महंत प्रीतमलाल शर्मा ने मंत्रोच्चार कर पूजन कराया। सांय को साईं पालकी शोभायात्रा मंदिर परिसर से शुरू होकर नगर के मुख्य मार्ग रेलवे रोड,अनाज मंडी,कछला रोड, होती हुए। मंदिर प्रांगण में जाकर धार्मिक कार्यक्रम में परिवर्तित हो गई। नगर में जगह जगह श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा पर पुष्प बर्षा कर साईं राम की आरती कर प्रसाद वितरण किया।इस मौके पर मंदिर के महंत प्रीतमलाल शर्मा, ओमप्रकाश अदलक्खा, गिरीशचंद्र वार्ष्णेय,अभदेश गोयल, जयपाल थरेजा, बंदना बब्बर,राजीव बब्बर,सत्य प्रकाश अदलक्खा, बीरेंद्र कुमार,आदि मौजूद रहें

पंडित बंशीधर स्कूल में विजेता बच्चे हुए पुरस्कृत

बदायूं । जिले के उझानी नगर में पंडित वंशीधर मेमोरियल स्कूल में बीते दिनों हुई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। आपको बता दें कि 21 दिसंबर को पुरस्कार वितरण कराया गया इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी शशांक शुक्ला ने बच्चों को सम्मानित किया ओर कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से बच्चों का ज्ञान बढता है। बच्चों में एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ रहती है।जो शिक्षा के लिए आवश्यक है।
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर नूरसबा कक्षा 8,की छात्रा, प्राशीन माहेश्वरी कक्षा सात व तृतीय स्थान पर दिव्यांश कक्षा आठ आवानउल्लाह कक्षा छः रहे। इस मौके पर प्रबंधक अवनीश कुमार शर्मा और प्रधानाचार्या श्रीमती रूपा शर्मा तथा सभी अध्यापक व शिक्षिकाऐ मौजूद रहे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने परेड का निरीक्षण किया गया।

पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं डॉ0 ओपी सिंह द्वारा परेड की सलामी ली गई, परेड का संचालन क्षेत्राधिकारी दातागंज श्री के0के0तिवारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक, क्षेत्राधिकारीगण, थाना प्रभारी व समस्त शाखा प्रभारी / प्रभारी निरीक्षक यूपी-112 व अन्य पुलिसकर्मी परेड में मौजूद रहे।परेड की सलामी के उपरान्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ द्वारा परेड का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये।परेड निरीक्षण के पश्चात पुलिस लाइन परिसर की विभिन्न शाखाओं व नवनिर्मित बिल्डिंग, मैस,बाथरुम,शौचालय,पुलिस कैण्टीन,आटा-चक्की पुलिस मॉर्डन स्कूल, कंट्रोल रुम,डायल रेडियो शाखा, गैस गोदाम,112 कन्ट्रोल रुम, परिवहन शाखा से यूपी-112 व जनपदीय पुलिस के वाहन का निरीक्षण कर व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया तथा परिवहन शाखा में खड़े वाहनों का भी मेन्टीनेशन चेक किया गया, तदोपरान्त मैस मे जाकर भोजन की गुणवत्ता को चैक किया गया। डायल-112, ट्रैफिक पुलिस, पीआरवी, सिविल पुलिस व अन्य समस्त अधि0/कर्म0गण को निर्धारित प्वॉइंट पर ड्यूटी के दौरान बावर्दी दुरुस्त रहकर अपनी ड्यूटी कर्तव्य निष्ठा के साथ करते हुये जनता से मधुर व्यवहार स्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने परेड का निरीक्षण किया

पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं डॉ0 ओपी सिंह द्वारा परेड की सलामी ली गई, परेड का संचालन क्षेत्राधिकारी दातागंज श्री के0के0तिवारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक, क्षेत्राधिकारीगण, थाना प्रभारी व समस्त शाखा प्रभारी / प्रभारी निरीक्षक यूपी-112 व अन्य पुलिसकर्मी परेड में मौजूद रहे।परेड की सलामी के उपरान्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ द्वारा परेड का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये।परेड निरीक्षण के पश्चात पुलिस लाइन परिसर की विभिन्न शाखाओं व नवनिर्मित बिल्डिंग, मैस,बाथरुम,शौचालय,पुलिस कैण्टीन,आटा-चक्की पुलिस मॉर्डन स्कूल, कंट्रोल रुम,डायल रेडियो शाखा, गैस गोदाम,112 कन्ट्रोल रुम, परिवहन शाखा से यूपी-112 व जनपदीय पुलिस के वाहन का निरीक्षण कर व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया तथा परिवहन शाखा में खड़े वाहनों का भी मेन्टीनेशन चेक किया गया, तदोपरान्त मैस मे जाकर भोजन की गुणवत्ता को चैक किया गया। डायल-112, ट्रैफिक पुलिस, पीआरवी, सिविल पुलिस व अन्य समस्त अधि0/कर्म0गण को निर्धारित प्वॉइंट पर ड्यूटी के दौरान बावर्दी दुरुस्त रहकर अपनी ड्यूटी कर्तव्य निष्ठा के साथ करते हुये जनता से मधुर व्यवहार स्थापित करने हेतु निर्देशित किया ।

Related Articles

Back to top button