सपा ने केवल एक जाति को आगे   बढ़ाया:- ओम प्रकाश राजभर

निष्पक्ष प्रतिदिन

लखनऊ। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सपा अध्यक्ष द्वारा बनाया गया पीडीए सिर्फ छलावा है । चार बार सत्ता संभालने वाली सपा ने सिर्फ अपने स्वजातीय लोगों को ही आगे बढ़ाने का काम किया है। इसलिए समाजवादी पार्टी अब समाप्तवादी पार्टी होने के कगार पर पहुंच चुकी है । उन्होंने कहा कि सपा के नेता हमेशा से पिछड़ों, दलितों और वंचितों को ठगने का ही काम किया है। उनके उत्थान के लिए कुछ नहीं किया है। राजभर सोमवार को लखनऊ के रवीन्द्रालय में आयोजित सुभासपा के प्रांतीय संगठन की समीक्षा कर रहे थे।

पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए राजभर ने कहा कि सुभासपा के संघर्षों का परिणाम है कि एनडीए सरकार पिछड़ों को संवैधानिक अधिकार देने के लिए रोहिणी आयोग की रिपोर्ट को स्वीकृति देते हुए उसे जल्द लागू करने जा रही है। उन्होंने कहा कि जब से सुभासपा एनडीए में शामिल हुई है तभी से सपा अध्यक्ष को हार का डर सताने लगा है। सपा की बौखलाहट की झलक अखिलेश यादव समेत अन्य नेताओं बयानों में साफ दिख रहा है। ओम प्रकाश ने कहा कि सपा हमेशा से पिछडें, दलित, अल्पसंख्यकों को ठगती आयी है।इस मौके पर सुभासपा के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता राष्ट्रीय महासचिव अरुण राजभर ने कहा कि जिस प्रकार से सुभासपा ने 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा को 49 सीटों से 125 सीटों पर पहुंचाने का काम किया था, अब वही सुभासपा भाजपा के साथ मिलकर लोकसभा चुनावों में सपा का सुपड़ा साफ करेगी। इस मौके पर पार्टी के पदाधिकारियों को भी लोकसभा चुनाव में एनडीए के जीताने का संकल्प दिलाया गया।

ओम प्रकार राजभर ने अपने उस बयान का खंडन किया जिसमें उन्होंने अखिलेश यादव की जाति पर निजी हमला किया था। टीवी चैनलों में ऐसी खबर चलाई गई कि राजभर ने कहा है कि इस जाति के लोगों को एक समय विशेष पर ही बुद्वि आती है। अपने इस बयान का खंडन करते हुए उन्होंने कहा कि हमने जो कहा है वह पूर्वांचल की पुरानी कहावत है। मैं व्यक्तिगत बातचीत में वाराणसी की एक घटना के संबंध में किसी से फोन पर बात कर रहा रहा था। जिसे किसी ने सोशल मीडिया पर चला दिया। इसमें में मैंने किसी का नाम नहीं लिया। ना ही मैंने अखिलेश पर कोई निजी टिप्पणी की है। इस मौके पर सुभासपा अध्यक्ष ने पूर्व में पार्टी की सदस्यता लेने वाले लोगों को संगठन में अहम जिम्मेदारी भी सौंपी।

पूर्व आईपीएस अधिकारी सर्वेश राणा को राष्ट्रीय सचिव. रूद्र राजन राजभर को प्रदेश प्रभारी युवा मंच, राजू द्विवेदी को प्रभारी बुन्देलखंड, धर्मेन्द्र सिंह चौहान को मंडल महासचिव प्रयागराज, गुड्डू बिन्द, गजराज राजभर, मनोज कुमार गुप्ता व दिग्विजय सिंह यादव को प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मंच, विजय प्रताप पाण्डेय, भूपेन्द्र कुमार धरिकार, सत्रुधन बिन्द को प्रदेश महासचिव युवा मंच बनाया है। जबकि रामबचन विश्वकर्मा, राहुल कुमार राव, हरिओम राजभर, राजाराम पासवान, संजय चौरसिया, दीपू बिन्द व दयाशंकर राजभर प्रदेश सचिव युवा मंच बनाया गया है। इनके अलावा विजय कुमार राव को प्रदेश प्रवक्ता युवा मंच और जगरनाथ गोंड को प्रदेश सलाहकार युवा मंच बनाया गया है। इस मौके पर पूर्व आईपीएस अधिकारी कुश सौरभ पासवान सहित 66 लोगों ने सुभासपा की सदस्यता ग्रहण की । इनमें ज्यादातर लोगो सपा और बसपा के कार्यकर्ता हैं। पार्टी अध्यक्ष ने सभी नए लोगों को सदस्यता ग्रहण कराया।

Related Articles

Back to top button