समाहर्ता ने जिले के सभी सीओ के साथ समीक्षात्मक बैठक कर दिए आवश्यक निर्देश

सहरसा । अपर समाहर्ता ज्योति कुमार की अध्यक्षता में सभी अंचलाधिकारियों के साथ राजस्व कार्यों की प्रगति के संबंध में बुधवार को समीक्षात्मक बैठक उनके कार्यालय वेश्म में आयोजित हुई।

उक्त बैठक में अपर समाहर्ता द्वारा बताया गया कि आज प्रमंडलीय आयुक्त के द्वारा आयोजित बैठक में यह निदेश दिया गया कि सहरसा जिला का वार्षिक वसूली के विरूद्ध मात्र 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा निदेश दिया गया कि सभी मौजा में लगान वसूली की प्रक्रिया के संबंध में जानकारी पंचायत भवन पर दीवाल लेखन या होर्डिंग/फ्लैक्स के माध्यम से रैयतों को दी जाय। ताकि राजस्व वसूली का वार्षिक लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। सभी अंचलाधिकारी इस निदेश का अक्षरशः पालन करेंगे। साथ ही सभी राजस्व कर्मचारी अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर रैयतों के छोटे-छोटे समूह में बुलाकर लगान भुगतान का ऑनलाईन प्रक्रिया से अवगत कराएंगे।

Related Articles

Back to top button