आगामी 27 से 15 जून तक परिषदीय स्कूलों में आयोजित होगें समर कैंप

हमीरपुर : भीषण गर्मी को देखते हुए परिषदीय स्कूलों में ग्रीष्म अवकाश कर दिया गया है। अब जिले के सभी विद्यालयों में समर कैंप आयोजित करने की व्यवस्था की गई है। यह कैंप 27 मई से आगामी 15 जून तक संचालित किए जाएंगें।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि गर्मी की छुट्टी के बीच बच्चों के शारीरिक, मानसिक व रचनात्मकता में निरंतरता बनाए रखने के उद्देश्य से जिले में स्वेच्छा से प्रधानाध्यापक अपने-अपने विद्यालय पर एक समर कैंप आयोजित करें। जिससे छात्र शिक्षक अभिभावक आत्मीय संबंध स्थापित होगा साथ ही शिक्षा व शिक्षकों का समाज में सम्मान बढ़ेगा। उन्होंने बताया कि कैंप से बच्चों में रचनात्मकता में वृद्धि, स्किल डेवलपमेंट, आत्मविश्वास में वृद्धि, आत्मनिर्भरता, नई चीजों को सीखना और शारीरिक फिटनेस आदि का विकास होता है। समर कैंप का आयोजन 27 मई से 15 जून के मध्य किया जाएगा।

समर कैंप प्रत्येक दिन सुविधानुसार दो घंटे विद्यालय पर संचालित होगा। समर कैंप आयोजित करते समय बच्चों के लिए पीने के पानी गर्मी से बचाव के लिए पंखा व ग्लूकोज की व्यवस्था, विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों द्वारा बच्चों की सूची ब्लाक संसाधन केंद्र को उपलब्ध कराई जाएगी। सभी प्रधानाध्यापक समर कैंप आयोजन की फोटोग्राफ्स जनपद स्तर पर ग्रुप में आदन-प्रदान करेंगे। समर कैंप के लिए सुझावात्मक गतिविधियों जिन्हें शिक्षक अपनी सुविधानुसार अलग-अलग दिवसों में करा सकते हैं जैसे टीएलएम निर्माण, नृत्य व संगीत, प्रेरक प्रसंग, कहानी सुनाना और सुनना, बाल गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, रंगोली व मेंहदी व अन्य। इस दौरान विद्यालय में उपलब्ध डिजिटल बोर्ड, टैबलेट, कंप्यूटर या लैपटाप के माध्यम से बच्चों को उनके अनुप्रयोगों के बारे में भी बता सकते हैं।

Related Articles

Back to top button