समाजवादी छात्र सभा व शिक्षकों ने ज्ञापन सौंप की नीट प्रक्रिया की जांच की मांग

हमीरपुर : शनिवार को समाजवादी छात्र सभा व प्राइवेट शिक्षकों ने नीट यूजी परीक्षा की प्रक्रिया तथा परिणाम की शीघ्र सीबीआइ जांच व दोषियों के खिलाफ राज्यपाल व राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त एसडीएम खालिद अंजुम को सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की है।
समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष सुनील यादव, सपा जिलाध्यक्ष इदरीश खान समेत पूर्व चेयरमैन कुरारा माया बाल्मीकि, सुरेंद्र सिंह लोधी, मुहम्मद जुनैद, सुभान कुरैशी सभासद, पीयूष नामदेव, नंदकिशोर शिवहरे, शमीमा खातून, कल्पना दुबे, रवि यादव, पीयूष यादव समेत तमाम सपाइयों ने अतिरिक्त एसडीएम को दिए गए ज्ञापन में बताया कि लोकसभा चुनाव परिणाम के दिन नीट यूजी के परिणाम घोषित कर एनटीए क्या छिपाना चाहती थी। मेडिकल संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा की पारदर्शिता पर छात्रों के बीच संदेह हैं। नीट के परीक्षा परिणाम में एक ही सेंटर से कई टापर्स होने से इस वर्ष के परीक्षा परिणाम पर कई तरह के संदेह पैदा हो रहे हैं। जिसके चलते इस पूरे मामले की सीबीआइ जांच कराई जाए। वहीं हमीरपुर के प्राइवेट शिक्षकों ने भी यूजीसी नेट व अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। इस मौके पर शिक्षक शिखर सचान, ब्रजेश शुक्ला, शिवाकांत पांडेय, शुभम गुप्ता, आदित्य गुप्ता, पीयूष यादव, शिवाकांत द्विवेदी, राजेंद्र, अभिलाष मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button