समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान वर्क ने अमित शाह पर साधा निशाना…

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कोलकाता में बीजेपी की एक बड़ी जनसभा को संबोधित करने के लिए 29 नवंबर (बुधवार) को पहुंचे थे. यहां उन्होंने नागरिकता (संशोधित) अधिनियम (CAA) लागू करने को लेकर ममता बनर्जी को ऐसी चुनौती दी है जिस पर पूरे देश में चर्चा शुरू हो गई है. अमित शाह ने कहा था कि हर हाल में सीएए लागू होगा और इसे कोई रोक नहीं पाएगा. उन्होंने 2026 के विधानसभा चुनाव में ममता शासन को उखाड़ कर भाजपा सरकार बनाने का आह्वान भी किया था. इस पर समाजवादी पार्टी (सपा) के चर्चित सांसद डॉक्टर शफीकुर्रहमान वर्क ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि ममता बनर्जी को हराना बीजेपी के बस की बात नहीं है.

यूपी के संभल से सांसद शफीकुर्रहमान वर्क ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की जमकर सराहना की है. उन्होंने कहा, “ममता बनर्जी को बीजेपी नहीं हरा सकती है. मुसलमान ममता के साथ हैं.‌ बंगाल में पहले भी ममता बनर्जी बीजेपी को हरा चुकी हैं.”

‘‌आसान नहीं सीएए लागू करना’
सपा सांसद वर्क ने अमित शाह की ओर से नागरिकता संशोधित अधिनियम लागू करने की चुनौती पर भी तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि सीएए लागू करना आसान काम नहीं है. पूरा विपक्ष इसके खिलाफ है. विपक्ष नहीं चाहता है की सीएए लागू हो.

क्या कहा था अमित शाह ने
बंगाल दौरे पर पहुंचे अमित शाह ने नागरिक संशोधन कानून का जिक्र करते हुए कहा था कि इसे कोई भी रोक नहीं सकता. उन्होंने कहा कि इसे रोक पाना ममता बनर्जी के बस की बात नहीं है. मोदी सरकार इसे लागू करके रहेगी. यह देश का कानून है और ममता बनर्जी या कोई भी इसे रोक नहीं पाएगा. शाह से पहले केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा टेनी ने भी रविवार को पश्चिम बंगाल में ही कहा था कि सीएए के तहत मार्च 2024 तक नियम तय कर लिए जाएंगे.

बता दें कि सीएए कानून का टीएमसी सहित देश के विपक्षी दलों ने तीखा विरोध किया था. ममता बनर्जी सरकार ने तो इसे पूरी तरह से असंवैधानिक करार दिया था. इसे लेकर खूब प्रदर्शन भी देशभर में हुए थे.

Related Articles

Back to top button