रालोद और जयंत चौधरी को लेकर समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव का बयान आया सामने

नई द‍िल्‍ली। लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में रालोद के भाजपा के साथ गठबंधन की चर्चाओं ने स‍ियायत गर्म हो गया है। चर्चा है क‍ि जल्‍द ही रालोद भाजपा के साथ गठबंधन की बात को सार्वजन‍िक कर सकती है। हालांक‍ि, इन चर्चाओं को समाजवादी पार्टी साफ तौर पर अफवाह करार दे रही है। रालोद और जयंत चौधरी को लेकर पहले शि‍वपाल और अब समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव का बयान सामने आया है।

डिंपल यादव ने कहा, “जिस तरह भाजपा सरकार किसानों के विरुद्ध काम कर रही है, बजट में किसी भी प्रकार की एमएसपी का जिक्र नहीं है, भाजपा के द्वारा हमारी पहलवान बहनों का अपमान हुआ है, मैं नहीं मानती की आरएलडी के नेता जयंत चौधरी इस तरह का कोई कदम उठाएंगे, जिससे किसानों को नुकसान पहुंचे।”

बीजेपी मीड‍िया का इस्‍तेमाल कर गुमराह कर रही है: शि‍वपाल 

इससे पहले सपा नेता शि‍वपाल यादव ने कहा, “मैं जयंत को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं। वे धर्मनिरपेक्ष लोग हैं। बीजेपी केवल मीडिया का इस्तेमाल कर गुमराह कर रही है। वे (आरएलडी) इंडी गठबंधन में बने रहेंगे और बीजेपी को हराने का काम करेंगे।”

अनुप्र‍िया पटेल ने कहा- मैं अपनी पार्टी की ओर से स्वागत करती हूं..

इस बीच, केंद्रीय मंत्री और एनडीए में शामिल अपना दल पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने कहा, “मैंने मीडिया रिपोर्ट पढ़ी है जिसमें कहा गया है कि आरएलडी एनडीए परिवार में शामिल होने जा रही है। मैं अपनी पार्टी की ओर से उनका स्वागत करती हूं। आरएलडी के बीच सीट बंटवारे के बारे में मुझे नहीं पता है।”

Related Articles

Back to top button