OpenAI से Sam Altman को बाहर निकालने के बाद कई तरह की अफवाहें सामने आई थीं. अब सभी अपवाहों पर माइक्रोसॉफ्ट CEO सत्य नडेला ने विराम लगा दिया है. दरअसल, नडेला ने सोमवार दोपहर को X प्लेटफॉर्म (पूर्व नाम Twitter) पर एक पोस्ट किया, जिसमें Sam Altman के बारे में बताया कि वह माइक्रोसॉफ्ट में शामिल होंगे.
नडेला ने अपने पोस्ट में बताया कि Emmett Shear OpenAI के नए बॉस होंगे. इसके अलावा उन्होंने Sam Altman और Greg Brockman के बारे में भी जानकारी दी. नडेला ने बताया कि ये दोनों माइक्रोसॉफ्ट की नई एडवांस AI रिसर्च टीम की कमान संभालेंगे. जल्द ही इस दिशा में उन्हें रिसोर्से प्रोवाइड कराए जाएंगे.
Sam Altman को लेकर सामने आए इनवेस्टर्स
दरअसल, Sam Altman को बीते सप्ताह OpenAI के CEO के पद से हटा दिया गया था. इसके बाद से ही उनके सपोर्ट में उनकी कंपनी के कर्मचारियों से लेकर कई इनवेस्टर्स सामने आए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Open AI के इनवेस्टर्स Sam Altman को वापस कंपनी में लाने की मांग कर रहे हैं. इन इनवेस्टर्स में थ्राइनव ग्लोबल का भी नाम शामिल है, जो Open AI के सबसे बड़े निवेशक हैं
कई कर्मचारियों ने दिया था इस्तीफा
Sam Altman को पद से हटाने के बाद से कई कर्मचारी ने कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई कर्मचारियों ने इस्तीफे की पेशकश की. OpenAI के सह-संस्थापक ग्रेग ब्रोकमैन का भी इस्तीफा देने वालों की सूची में नाम शामिल था.
Elon Musk ने भी किया था ट्वीट
इसके अलावा दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक Elon Musk ने इस मुद्दे को लेकर अपनी राय रखी थी और उन्होंने पोस्ट करके कहा था कि Sam Altman को Open AI से बाहर निकालने की वजह सार्वजनिक होनी चाहिए.
कौन हैं Emmett Shear?
Emmett Shear पहले Twitch के CEO रह चुके हैं वे Twitch के को-फाउंडर रह चुके हैं, जिसका बाद में साल 2014 में Amazon ने अधिग्रहण कर लिया था. यहां उन्होंने एक लंबे समय बिताया. इसके बाद 2014 से लेकर 2019 तक, तक वे एक स्टार्टअप का हिस्सा रहे, जिसे Sam Altman ने शुरू किया था. इस स्टार्टअप में वे पार्ट टाइम एडवाइजर थे.