विक्की कौशल की सैम बहादुर ने पार किया 80 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा

विक्की कौशल, फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा जैसे सितारों से सजी फिल्म सैम बहादुर 1 दिसंबर को रणबीर कपूर की एनिमल के साथ रिलीज हुई थी। इसका निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है।सैम बहादुर को शुरुआत से दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है और रिलीज के तीसरे सप्ताह में भी फिल्म की पकड़ बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है।घटती कमाई के बावजूद सैम बहादुर ने 80 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है।

अब सैम बहादुर की कमाई के 20वें दिन का आंकड़े सामने आ चुके हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने तीसरे बुधवार 1.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 81.20 करोड़ रुपये हो गया है।सैम बहादुर दुनियाभर में 100 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर चुकी है।इससे पहले उनकी फिल्म राजी, उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक और जरा हटके जरा बचके ने 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूआ था।

सैम बहादुर में सान्या मल्होत्रा भी हैं, जो अभिनेता की पत्नी सिल्लू मानेकशॉ बनी हैं।इसमें फातिमा सना शेख ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है।सैम बहादुर की कहानी भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने 1971 के भारत-पाक युद्ध में भारतीय सेना को जीत दिलाई थी।एनिमल के अलावा अब सैम बहादुर का सामना शाहरुख खान की डंकी से होगा, जो 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button