बोले साक्षी महाराज:अयोध्या की धरती को रामभक्तों के लहू से लहूलुहान देखा…आज उसी अयोध्या मे सपा का सांसद ये दुर्भाग्यपूर्ण

उन्नाव। लोकसभा की उन्नाव सीट से तीसरी बार सांसद बने साक्षी महाराज ने अपने कार्यालय साक्षी धाम मे पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि उन्नाव ऐतिहासिक भूमि हैँ यह कवियों की धरती हैँ, यह ऋषियों की धरती रही है। अकेले मैंने हैट्रिक नहीं लगायी हैँ इससे पूर्व भी उन्नाव की धरती पर तीन सांसद हैट्रिक लगा चुके हैँ। चौथा मैं हूँ जिसने हैट्रिक लगाई हैँ इसका पूरा श्रेय उन्नाव के मतदाताओं और अपने समर्थकों को देता हूं जिनके बल पर मै तीसरी बार सांसद बनकर दिल्ली जा रहा हूँ और उन्हें विश्वास दिलाता हूँ कि जिस प्रकार पिछले 10 वर्षों मे जनता की सेवा मे लगा रहा उसी तरह आने वाले 5 सालों मे भी जनता की सेवा करूँगा। और यदि पिछले 10 सालों मे कोई कमी रहे गयी हैँ उसे दूर करने की कोशिश करूँगा।

वहीं यूपी की अयोध्या मे सपा की जीत पर साक्षी महाराज ने बयान देते हुए बोला कि मैं यह कहूंगा कि जो परिदृश्य यूपी का निकाल कर आया है

वो तब जब उत्तर प्रदेश की जनता ने सपा का शासन और गुंडाराज देखा है।सपा में यही तो नारा लगाता था पत्रकारों पर हमले होते थे। खुली दुकान हमारी बंद दुकान तुम्हारी यह परिदृश्य भी हमने देखा है।

मेरे इन हाथों ने अयोध्या की धरती को राम भक्तों के लहू से लाल लाल होते देखा है राम भक्तों को मैंने उठाया है। लेकिन क्या दुर्भाग्य है उसी अयोध्या ने समाजवादी पार्टी का सांसद बना दिया। कुल मिलाकर उत्तर प्रदेश में जो घटना घटित हुई है चुनाव को लेकर यह चिंता का विषय भी है।
प्रदेश के लिए भी देश के लिए भी हमारी पार्टी के लिए भी निश्चित रूप से पार्टी समीक्षा करेगी ।

Related Articles

Back to top button