चोरी का अजीबो गरीब मामला
निष्पक्ष प्रतिदिन/मलिहाबाद,लखनऊ
रहीमाबाद थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला चोरी का सामने आया है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है कि उसके घर के बाहर से अज्ञात चोरों ने ई – रिक्शा चोरी कर लिया और उसकी बैटरी चोरी कर गांव के बाहर सड़क के किनारे रिक्शे को खड़ा कर चोर फरार हो गए। पुलिस भी इस तरह की तहरीर मिलने से दंग है।
रहीमाबाद थाना क्षेत्र के रसूलाबाद निवासी अवधेश पुत्र स्वर्गीय पुत्तीलाल ने शुक्रवार को रहीमाबाद थाने पर प्रार्थना पत्र दिया है कि उनका ई-रिक्शा रोजाना की तरह घर के बाहर खड़ा रहता था। देर रात कोई अज्ञात ई रिक्शा चुरा ले गया और सुबह जब वह उठा तो ई-रिक्शा नहीं मिला जिसकी तलाश करते हुए गांव के बाहर पहुंचा तो सड़क के किनारे ई रिक्शा उसे मिल गया जिसकी बैटरी गायब थी। पीड़ित ने बताया कि ई रिक्शा में लगी बैटरी चार्ज हो रही थी। चोर चार्जर भी नहीं ले गए मात्र बैटरी खोलकर फरार हो गए और ई रिक्शा को सड़क किनारे छोड़ दिया। अब सवाल यह उठता है कि ई रिक्शा में मात्र चार बैटरी लगी होती हैं जो 40 हजार में पढ़ती हैं। ई रिक्शा की कीमत लगभग डेढ़ लाख के आसपास है अगर चोरी चोरी करने आए थे तो वह ई रिक्शा समेत बैटरियों को क्यों चोरी नहीं किया मात्रा बैटरी चोरी करके ही क्यों ई रिक्शा को छोड़कर फरार हो गए। हालांकि पुलिस पीड़ित की तहरीर लेकर मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।