हमीरपुर : मां की पुण्यतिथि के मौके पर बेटे ने अपने गांव में में विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कराया। जिसमें दूर दराज से आए चिकित्सकों के द्वारा गांव के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए। इस दौरान करीब दो हजार लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ और उन्हें आवश्यक दवाएं वितरित की गई।
सिसोलर गांव में स्व.सुमीर्ति देवी की पुण्य तिथि पर उनके पुत्र डा.शत्रुघ्न यादव ने विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर तथा कंबल वितरण के कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें करीब दो हजार लोगो का चिकित्सीय परीक्षण कर दवा वितरण की गई। इसके अलावा गांव के करीब पांच सौ जरूरतमंद लोगों को को कंबल वितरण किया गया। इस शिविर में कानपुर से आए डा.एके शाह, डा.प्रशंसा यादव, डा.विकास यादव, डा.सीमा सिंह ने आए हुए ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस मौके पर समाजसेवी विजय पांडेय, रणधीर यादव, रामप्रकाश, रमेश सिंह, महेश शुक्ला मौजूद रहे।