ग्रामीण ने की घटिया इंटरलाकिंग निर्माण की शिकायत

खंड विकास अधिकारी ने शुरू की जांच

हैदरगढ़ बाराबंकी। विकास खण्ड़ त्रिवेदीगंज के दहिला ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना अन्तर्गत हो रहे इंटरलाकिंग निर्माण कार्य में एक युवक द्वारा खण्ड़ विकास अधिकारी को लिखित शिकायत कर निर्माण में पीली बालू डालने का आरोप लगाया था। शिकायती पत्र मिलते खण्ड़ विकास अधिकारी ने मौके का निरीक्षण किया और जिम्मेदार को कार्य ठीक ढंग से कराने की बात कही।
जानकारी के अनुसार ग्रामीण रामदेव द्वारा दिए गए शिकायती पत्र में बताया है कि ग्राम पंचायत दहिला के पटखौली गांव में ग्रामप्रधान द्वारा राम तीरथ के घर से राम विलास के घर तक इंटरलाकिंग निर्माण कार्य अनुमानित लागत 14 लाख रूपए से कराया जा रहा है। जिसमें पीले बालू का प्रयोग किया जा रहा है, जो मानक के अनुरूप है। खण्ड़ विकास अधिकारी को शिकायती पत्र मिलते ही उन्होने जांच पड़ताल शुरू कर दिया लेकिन जांच में पाया की गिट्टी कुटाई के बाद पीली बालू और फिर इंटरलाकिंग का कार्य समाप्त होने पर ऊपर से सफेद बालू डाला गया है। कार्य में अनिमित्ता न मिलने पर भी खण्ड़ विकास अधिकारी ने ग्राम प्रधान को कार्य ठीक ढंग से करने की बात कही। वही उपरोक्त प्रकरण को लेकर खण्ड़ विकास अधिकारी से बात किया गया तो उनका कहना था कि इंटरलाकिंग में शिकायत मिली थी जिसकी जांच की गई, कार्य ठीक ढंग से हो रहा है छिटपुट जो कमियां थी उसे सुधारने के लिए ग्राम प्रधान को हिदायत दे दिया गया है। यदि इसके उपरांत कार्य में कोई शिथिलता मिली तो कार्यवाही निश्चित तौर पर की जाएगी। वही शिकायतकर्ता रामदेव का कहना था कि यदि सही ढंग से जांच किया जाए सत्यता उभर कर सामने आने में देर नही लगेगी।

Related Articles

Back to top button